Dara Singh Death Anniversary: ये बात किसी से छिपी नहीं है कि दारा सिंह एक ऐसे पहलवान थें जिन्होंने ना केवल अपने बाहूबल के दम पर अपनी पहचान बनाई बल्कि रामायण में हनुमान का रोल निभा कर सिनेमाई जगत के अन्नत काल कर अपना नाम स्वर्णीम अक्षरों में दर्ज करा लिया. कहा जाता है कि साल 1986 में जब रामानंद सागर अपने शो की कास्टिंग कर रहे थे, तब उन्होंने दारा सिंह को फोन किया और कहा- "दारा तुम मेरे नए टीवी शो में हनुमान का रोल कर रहे हो." दारा सिंह ने पहले तो इस रोल को करने से इनकार कर दिया था. उन्होंने ऑफर का जवाब देते हुए कहा, "सागर साहब, मैं अब करीब 60 साल का हो गया है. आप किसी जवान लड़के को क्यों नहीं ले लेते. लेकिन रामानंद सागर ने उनकी एक न सुनी. उसके बाद जो हुआ वो सब इतिहास में दर्ज है." कुछ ऐसे ही कुछ अनसुने किस्से हैं जो महाबली दारा सिंह के पंचतत्व में विलीन होने के बाद भी उनकी यादों को जीवंत रखे हुए है. कथा कार्नर के आज के इस अंक में हम चर्चा बालीवुड के पहलवान दारा सिंह के इन्हीं खास किस्सों की करने वाले है..