Snake Bite Helpline Number, Do's and Dont's: भारत में सांप के काटने के मामले दुनिया में सबसे ज्यादा पाए जाते हैं. जितनी चुनौती इसके इलाज में है, उतनी ही चुनौतियां हैं सांप की सही प्रजाति का पता लगाने, सही समय पर एंटी स्नेक वेनम का मौजूद होना और तो और भारत के हर हिस्से में ऐसे एक्सपर्ट्स होना जो सांप के काटने के इलाज के बारे में सही जानकारी रखते हो. ये भी एक बड़ी समस्या है, लेकिन अब इस समस्या से निजात लोगों को मिल जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक नेशनल हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस रिपोर्ट से पूरी डिटेल जानिए.