Lalitpur Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक लेखपाल का किसान से रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मड़ावरा तहसील में तैनात इस लेखपाल पर किसान से विरासत चढ़ाने के नाम पर 40 हजार रुपये मांगने का आरोप है. पीड़ित किसान ने 35 हजार रुपये देने के बाद रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में लेखपाल किसान के कागजात पर काम करने के एवज में पैसे लेते साफ नजर आ रहा है. किसान ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी (DM) ललितपुर से की है. घटना के बाद जिले में प्रशासनिक कार्रवाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चर्चा तेज हो गई है. मामले की जांच जारी है.