Maharajganj/Amit Tripathi: यूपी के महाराजगंज में दहशत फैला रहे तेंदुए के शावक को घेरा तो वह इधर से उधर भागने लगा फिर नदी किनारे गहरी खाई में गिर गया. तेंदुए के शावक का खाई में गिरना था कि भीड़ उस पर टूट पड़ी. कुछ लोगों ने तेंदुए के शावक को रस्सी से बांध दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम में तेंदुए के शावक को अपने कब्जे में लेकर गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जहां उसका इलाज किया जा रहा है.