इस वीडियो में हम 9 जुलाई के इतिहास के बारे में जानेंगे और इस दिन कौन -कौन सी प्रमुख घटनाएं हुईं उन पर भी ध्यान देंगे. 1816: अर्जेंटिना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की थी. 1819: सिलाई मशीन के अविष्कारक एलायस हाउ का जन्म. 1875: बंबई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई थी. 1925: भारतीय सिनेमा के सबसे सशक्त अभिनेताओं और सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक गुरु दत्त का जन्म. 1938: अपने दमदार अभिनय से हिंदी सिनेमा को समृद्ध बनाने वाले अभिनेता संजीव कुमार का जन्म.1951: देश में पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56) प्रकाशित हुई. 1969: वन्यजीव बोर्ड ने शेर को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया था. 1973: ब्रिटेन के 300 साल पुराने उपनिवेश बहामास में ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य अस्त हुआ. 1991: दक्षिण अफ्रीका को ओलंपिक खेलों में दोबारा हिस्सा लेने की अनुमति मिली थी. 2002: 'आर्गेनाइजेशन आफ़ अफ़्रीकन यूनिटी' का नाम बदलकर 'अफ्रीकन यूनियन' किया गया था. 2004: एशियाई विकास बैंक ने अपने 42 सदस्य देशों के लिए आतंकवाद से लड़ने के लिए एक कोष बनाया. 2011: जनमत संग्रह के बाद सूडान बना अलग देश, 98.83 फीसदी लोगों ने अलग देश के पक्ष में वोट किया था.