Video: हिमाचल प्रदेश के चिंतपूर्णी मंदिर में एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार (35-40 वर्ष) निवासी जंडियाला, अमृतसर के रूप में हुई. वह अपने दोस्तों के साथ मंदिर दर्शन के लिए आए थे. जितेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ी, और वह गेट नंबर 3 के पास बेहोश होकर गिर पड़ा. दोस्तों ने उसे अस्पताल ले जाया, लेकिन डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद वह नहीं बच पाया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की और पाया कि मौत हार्ट अटैक से हुई थी. मृतक के दोस्तों ने शव को घर ले जाने के लिए प्राइवेट गाड़ी की. पुलिस ने बताया कि मौत नेचुरल थी, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.