Agra Video: आगरा के ताज होटल में पंचायत सम्मेलन में खूब हंगामा हुआ. मंच पर BJP विधायक छोटेलाल को जगह नहीं मिली तो भड़क गए. चौधरी बाबूलाल और पुरुषोत्तम खंडेलवाल को भी जगह नहीं मिली.मंच पर जगह न मिलने से छोटेलाल वर्मा ने सुनाई खरी-खोटी. बोले-पांच बार का विधायक हूं,ये कोई तरीका है. अफसर उन्हें मनाते समझते नजर आए