24 October History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपनी विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. इस वीडियो में आइए आपको दिखाते हैं और बताते हैं ऐसे ही कुछ घटनाओं के बारे में जो इतिहास के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण हैं. 1605 - अकबर के निधन के बाद शहजादे सलीम यानी जहांगीर ने मुगल सल्तनत की बागडोर संभाली थी. 1775 - अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का जन्म हुआ था. 1851 - कलकत्ता (अब कोलकाता) और डायमंड हार्बर के बीच पहली आधिकारिक टेलीग्राफ लाइन शुरू हुई थी. 1911- भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञों में से एक समाजवादी नेता अशोक मेहता का जन्म हुआ था. 1914 - महान स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मी सहगल का जन्म हुआ था. 1921 - देश के सबसे चर्चित और सम्मानित कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का जन्म हुआ था. 1984 - कोलकाता में भारत की पहली मेट्रो रेल सेवा की शुरूआत हुई थी. 1991- हिंदी की मशहूर लेखिका इस्मत चुगतई का निधन हुआ था. 1972- हिंदी फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का जन्म हुआ था. 1997 - शैक्षणिक संस्थानों में फैली रैगिंग पर देश में सबसे पहले केरल में रोक लगाई गई. 2013- कला के क्षेत्र में 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित मन्ना डे का निधन हुआ था.