Keshav Maurya On Akhilesh Yadav: केशव मौर्य ने क्यों कहा- अखिलेश यादव हैं बीमार, कुंभ को बताया अलौकिक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2612263

Keshav Maurya On Akhilesh Yadav: केशव मौर्य ने क्यों कहा- अखिलेश यादव हैं बीमार, कुंभ को बताया अलौकिक

Keshav Prasad Maurya On Kumbh mela: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के अंदर विकार हो गया है वह इसका इलाज करवाएं. प्रयागराज में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कुंभ के अनुभव को अलौकिक बताया. 

Keshav Maurya On Akhilesh Yadav: केशव मौर्य ने क्यों कहा- अखिलेश यादव हैं बीमार, कुंभ को बताया अलौकिक

Keshav Prasad Maurya On Kumbh mela: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव के अंदर विकार हो गया है वह इसका इलाज करवाएं. प्रयागराज में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कुंभ के अनुभव को अलौकिक बताया. 

अखिलेश यादव पर बोला हमला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''अखिलेय यादव को मानसिक रोग हो गया है वहीं उन्हें दृष्टि दोष भी हो गया है. उनका अच्छे से वह इलाज करवाएं. कुंभ के समय ऐसे बयान देना यहां राजनीति करना बहुत ही गंदी बात है. भगवान से यही प्रार्थना करुंगा कि उन्हें सद्बुद्धि मिले. मैं यही कहूंगा कि उनके अंदर जो विकार हो गया है उसका वह इलाज करवाएं.''

अर्धकुंभ को लेकर फैसला

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ''प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इसमें बड़े फैसले लिए गए हैं. महाकुंभ 2025 में ही 2031 के अर्धकुंभ की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. यहां पवित्र स्नान के बाद की भावना को मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता.''

अलौकिक है प्रयागराज

''प्रयागराज में इन दिनों अलौकिक आनंद है. आध्यात्मिक आनंद है. इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है. 144 साल बाद आए इस महाकुंभ में स्नान करके इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. मैं गंगा मैया, यमुना मैया और सरस्वती मैया को प्रणाम करता हूं.''

प्रयागराज में संपन्न हुई योगी कैबिनेट की बैठक

बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक प्रयागराज में संपन्न हुई. इस बैठक में मंत्रियों समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों ने गंगा, यमुन और अदृश्य सरस्वती नदी के संगम में पवित्र डुबकी लगाई. मंत्रियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. 

Trending news