UP News:मिर्जापुर पहुंचे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजन किए. कुल 1750 करोड रुपए के अधिक की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. गंगा नदी में 6 लेन पुल के साथ 15 किलोमीटर बाईपास 4 लेन मार्ग शामिल है.
Trending Photos
UP News: राजेश मिश्र/मीरजापुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन के बाद हजारों करोड़ की परियोजाना का शिलान्यास किया. 1750 करोड रुपए के अधिक की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें गंगा नदी में 6 लेन पुल के साथ 15 किलोमीटर बाईपास 4 लेन मार्ग शामिल है. मिर्जापुर से प्रयागराज और प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत की भी घोषणा किए.
विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आज हमे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य मिला. मां विंध्यवासिनी से हमने देश और लोगों की सेवा करते रहने का आशीर्वाद प्राप्त किया. यह ऐतिहासिक भूमि है, इसी भूमि पर भगवान राम भी मां विंध्यवासिनी का दर्शन करते हुए गए थे. ऐसी भूमि के लोगों को प्रणाम करता हूं.
मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 2014 से पहले देश और उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी. 2024 से पहले देश की सड़के अमेरिका की तरह होंगी. मैंने इस वादे को पूरा किया है. 2024 समाप्त होने से पहले 5 लाख करोड़ के मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो होंगे. 2014 से 2024 तक एक लाख करोड़ सड़को पर खर्च किया है. अनुप्रिया पटेल की मांग पर आज 1750 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पुल और सड़क का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
अनुप्रिया पटेल की मांग पर शुक्रवार को 1750 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले पुल और सड़क का शिलान्यास किया. पूर्वांचल के कई जिलों में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क, पुल, बाईपास और रिंग रोड का कार्य चल रहा है.इसमें से कई कार्य जल्द पूर्ण हो जाएंगे. मिर्जापुर-प्रयागराज के फोर लेन मार्ग 1500 करोड़, 1000 करोड़ हलिया से कोरांव के चौड़ीकरण की घोषणा की. माधोसिंह में रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनाने की भी घोषणा की है. अंत में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा जब गांव, गरीब मजदूर, किसान संपन्न होगा तब भारत की संपन्नता बढ़ेगी.
मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ मिर्जापुर जनपद के विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह मौजूद रहे. वहीं आपको बता दें कि आगामी दो मार्च को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन होगा. जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है. दरअसल मिर्जापुर में दो दिवसीय वीआईपी का आगमन रहेगा. एक मार्च को परिवहन मंत्री और दो मार्च को राज्यपाल का जिले में आगमन है.
यह भी पढ़ें- यूपी के पौने दो करोड़ किसानों को तोहफा, पीएम ने जारी की किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, ऐसे चेक करें