पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, आम जन को सौंपेंगे 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2479719

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज, आम जन को सौंपेंगे 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं

Varanasi News: पीएम मोदी एक ऐसे समय में वाराणसी का दौरा कर रहे हैं जब यूपी में उपचुनाव होने हैं. निर्धारित कार्यक्रम में पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम पहुंचेंगे और लोक कल्याणकारी योजनाओं को आमजन को सौंपेंगे.

PM Modi

PM Modi in Varanasi: आज यानी रविवार को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. इस दौरान वे सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान करीब 6.5 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं आम जन को सौंपेंगे. खास बात यह है कि सिगरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 4 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे. खिलाड़ियों में काशी के ओलंपियन ललित उपाध्याय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशांति सिंह सहित राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे..

कार्यक्रम में खेल से जुड़े कोच और अधिकारी भी होंगे. कार्यक्रम में वाराणसी के पद्मश्री विजेताओं को भी बुलाया गया है. पीएम मोदी सिगरा स्टेडियम में बुलाए गए खिलाड़ियों से मुलाकात भी करेंगे. आपको बता दें कि पीएम इस अवसर पर 380 करोड़ की लागत से तैयार सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सारनाथ में गरीबों के लिए योजना, सीपेट परिसर करसड़ा में निर्मित छात्रावास, लालपुर सपोर्ट्स स्टेडियम में 100 बिस्तरों के छात्रावास वे पवेलियन समेत कुल 14 परियोजनाएं को आम जनता को सौंपेंगे.

इसके अलावा 2870 करोड़ की लागत से बने लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन, 4 करोड़ की लागत से बने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. वे आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक व महिला हॉस्टल निर्माण की नींव भी रखेंगे.

Trending news