Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने बेरोजगारी-मंहगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा,हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कई बड़े नेता
Advertisement

Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने बेरोजगारी-मंहगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा,हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कई बड़े नेता

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी हैं. तमाम राजनीतिक दल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं. इसी के चलते उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली.

Uttarakhand: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत ने बेरोजगारी-मंहगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा,हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कई बड़े नेता

ऋषिकेश: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो चुकी हैं. तमाम राजनीतिक दल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी-अपनी रणनीतियां बना रहे हैं. इसी के चलते उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस ने हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कांग्रेस पार्टी के कई नेता शामिल हुए. इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने जमकर हमला बोला और बेरोजगारी, मंहगाई जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. बता दें हाल ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी.

ऋषिकेश में निकाली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और लोक सभा प्रभारी हरीश रावत ऋषिकेश में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा ऋषिकेश के रेलवे रोड स्थित नीरजभवन से हीरालाल मार्ग होते हुए त्रिवेणी घाट तक निकाली गई. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी यात्रा ने हिस्सा लिया. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक तपस्या थी और हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा बदलाव की है. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी अजय कुमार लल्लू और सह प्रभारी एवं पूर्व मंत्री नव प्रभात भी मौजूद रहे. 

Phuldei Festival: उत्तराखंड में 15 मार्च को मनाया जाएगा 'फूलदेई' का त्योहार, जानिए क्या है पहाड़ों की ये अनोखी परंपरा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकालकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के संदेश को पंपलेट के रूप में बाजार में वितरित किए. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोगों को संबोधित किया, उन्होंने कहा राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकालकर पूरे देश को जोड़ने का काम किया है. इसी तरह पूरे उत्तराखंड में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी और महिलाओं जैसे तमाम मद्दों को उठाया. साथ ही गन्ना किसानों को उचित मुल्य न मिलने की बात कही.

Uttarakhand tourism 2023: पहाड़ों और प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं छुट्टियां, तो उत्तराखंड के ये 6 पर्यटन स्थल रहेंगे बेस्ट

 

Trending news