Bahraich: बहराइच में दो सगी हिन्दू बहनों को लेकर फरार मुस्लिमों युवकों पर पुलिस ने रखा इनाम, इलाके में पोस्टर चस्पा
Advertisement

Bahraich: बहराइच में दो सगी हिन्दू बहनों को लेकर फरार मुस्लिमों युवकों पर पुलिस ने रखा इनाम, इलाके में पोस्टर चस्पा

Bahraich News: उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रही है, लेकिन यहां इससे उलट एक मामला सामने आया है. बताया जा रहा है यहां कानून के डर से बेखौफ दो मुस्लिम लड़कों ने हिंदू लड़कियों का अपहरण कर लिया. 

 

Bahraich: बहराइच में दो सगी हिन्दू बहनों को लेकर फरार मुस्लिमों युवकों पर पुलिस ने रखा इनाम, इलाके में पोस्टर चस्पा

बहराइच: उत्तर प्रदेश सरकार एंटी रोमियो स्कवायड जैसे अभियान चलाकर प्रदेश की बालिकाओं को सुरक्षित रखने के लगातार कोशिशें कर रही है, लेकिन ऐसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालिया, मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से सामने आया है. यहां आरोप है कि बीते 11 मार्च को कानून के डर से बेखौफ मुस्लिम समुदाय के युवकों ने दो हिंदू बहनों को अगवा कर लिया और फरार हो गए. इसके बारे में किसी को पता भी न चलता अगर उनकी सबसे छोटी बहन घटना को न देख लेती. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, आरोपियों पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित हो चुका है.

रानीपुर थाना क्षेत्र का मामला
दो बहनों की किडनैपिंग की यह मामला बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र का है. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब तीनों बहनें बीती 11 मार्च को सुबह शौच के लिए गई हुई थीं. बताया जा रहा है जब वे वापस लौट रहीं थी तभी दो मुस्लिम लड़के गाड़ी से आए और दोनों बहनों को उठाकर ले गए. यह देखकर सबसे छोटी ने शोर मचाया लेकिन तब तक लड़के फरार हो गए. इसके बाद सबसे छोटी लड़की भागते-भागते घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी. यह सुनकर घरवाले दंग रह गए और आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

एसपी ने आरोपियों पर इनाम घोषित किया
सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. एसपी ने आरोपी लड़कों इम्तियाज और वसीम उर्फ छोटकउ पर 15 -15 हजार का इनाम घोषित किया है. दोनों के पोस्टर इलाके में चस्पा कर दिए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते आसपास के गांव के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचने लगे. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों बहनों की बरामद कर लिया जाएगा.

Trending news