अयोध्या रामलला के भक्तों को नए साल की सौगात, डबलडेकर बस के साथ 200 करोड़ का तोहफा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2578632

अयोध्या रामलला के भक्तों को नए साल की सौगात, डबलडेकर बस के साथ 200 करोड़ का तोहफा

Ayodhya News: रामनगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं को नए साल में डबल डेकर बस की सुविधा मिलेगी. यूपी परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि इंतजार खत्म हुआ, 14 जनवरी से अयोध्या में डबल डेकर बसें चलेगीं, इसके लिए 200 करोड़ की लागत से आधुनिक बस अड्डा भी बनाया जा रहा है.

अयोध्या रामलला के भक्तों को नए साल की सौगात, डबलडेकर बस के साथ 200 करोड़ का तोहफा

Ayodhya News: अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घोषणा की है कि 14 जनवरी 2025 के बाद अयोध्या में डबल डेकर बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बसें श्रद्धालुओं को शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का नज़ारा शानदार तरीके से दिखाएंगी। यह घोषणा उन्होंने मनोहर लाल इंटर कॉलेज में शिक्षकों के अधिवेशन के दौरान की।  

महाकुंभ के लिए बढ़ेंगी बसों की संख्या  
मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में अतिरिक्त बसें चलाने की भी योजना बताई. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिससे यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकें.  

200 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा  
परिवहन मंत्री ने अयोध्या को एक और बड़ी सौगात देते हुए बताया कि यहां एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक बस अड्डा बनाया जाएगा. 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह बस अड्डा अयोध्या से लखनऊ, प्रयागराज, काशी और गोरखपुर के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध कराएगा. इसका शिलान्यास 14 जनवरी के बाद किया जाएगा.  

'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन  
पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का समर्थन किया. उन्होंने इसे समय और धन बचाने वाला फैसला बताया, जिससे देश में विकास कार्यों की रफ्तार तेज होगी. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Ayodhya Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : अयोध्या में गरीबों को मिलेगा 5 रु. में भरपेट भोजन, मोबाइल अन्नपूर्ण रथ सेवा शुरू

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद से बस दो घंटे दूर इस हिल स्टेशन पर करें न्यू ईयर पार्टी, भीड़भाड़ भी नहीं

 

 

 

Trending news