बेसहारा गाय और छुट्टा सांड के लिए योगी सरकार शुरू करेगी खास मुहिम, बनेंगे नंदी शेड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1937374

बेसहारा गाय और छुट्टा सांड के लिए योगी सरकार शुरू करेगी खास मुहिम, बनेंगे नंदी शेड

UP News: गोवंश के संरक्षण के लिए राज्य की योगी सरकार जल्द ही प्रदेश भर में एक विशेष अभियान संचालित करने वाली है. इसके अंतर्गत एक ओर जहां गौशालाओं को सुविधाजनक बनाया जाएगा बल्कि टीकाकरण को भी मजबूती दी जाएगी.

बेसहारा गाय और छुट्टा सांड के लिए योगी सरकार शुरू करेगी खास मुहिम, बनेंगे नंदी शेड

अजीत सिंह/लखनऊ : बेसहारा पशुओं के मुद्दे पर पिछले दिनों सरकार और विपक्ष के बीच काफी तकरार देखने को मिली थी. इसी क्रम में योगी सरकार बेसहारा पशुओं खासतौर पर गौवंश के संरक्षण के लिए नई मुहिम शुरू करने जा रही है.

निराश्रित गोवंश के लिए योगी 1 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक राज्य में विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर योगी सरकार ने अभियान की समीक्षा बैठक में निराश्रित गोवंश के लिए पर्याप्त गोसंरक्षण केन्द्रों की स्थापना करने और गोवंश के भरण पोषण के लिए पर्याप्त इंतजाम तय करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही गोसंरक्षण केन्द्रों पर नंदी के लिए अलग शेड की व्यवस्था करने को कहा है. इसकी साप्ताहिक एवं पाक्षिक रिपोर्ट मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही टीम-9 द्वारा 7 से 9 नवम्बर तक प्रभारी मण्डलों के उन ब्लाकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां अधिक संख्या में निराश्रित गोवंश की सूचना प्राप्त होगी.

पांच विभाग के बीच होगा समन्वय

अभियान में गृह विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित कर सफल बनाया जाए. संरक्षित किये जाने वाले गोवंश की देखभाल के लिए सभी जरूरी व्यवस्थायें चारा, भूसा, टीनशेड, बिजली सप्लाई, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं आदि के पर्याप्त इंतजाम तय किये जाएं. पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोआश्रय स्थलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए प्रभावी रूप से संचालित किया जाए. मौजूदा समय में 6943 गोआश्रय स्थल हैं,जिनमें 12,11,247 गोवंश संरक्षित किये गये हैं. अब तक लम्पी स्किन डिजीज से बचाव के लिए 1.59 करोड़ टीकाकरण किया गया है.

गोशालाओं के निर्माण स्थिति से कराया अवगत

बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास अपर मुख्य सचिव डा. रजनीश दुबे ने निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों तक पहुंचाने, गोआश्रय स्थलों का विस्तारीकरण, निर्माणाधीन गोशालाओं की स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि यथाशीघ्र निर्माणाधीन गोआश्रय स्थलों का कार्य पूर्ण कराया जाए और उनमें गोवंश को संरक्षित किया जाए.

Trending news