एक महीने में 32 लाख शादियां, अकेले यूपी में 4.5 लाख जोड़े लेंगे सात फेरे - जानें बड़े शहरों कितने ब्याह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1431300

एक महीने में 32 लाख शादियां, अकेले यूपी में 4.5 लाख जोड़े लेंगे सात फेरे - जानें बड़े शहरों कितने ब्याह

Shadi Vivah Muhurat 2022 : एक माह में 32 लाख शादी, अकेले UP में 4.5 लाख विवाह समारोह - जानें बड़े शहरों का हाल

एक महीने में 32 लाख शादियां, अकेले यूपी में 4.5 लाख जोड़े लेंगे सात फेरे - जानें बड़े शहरों कितने ब्याह

Shadi Shubh Muhurat 2022 : देवोत्थान एकादशी के बाद देश में 14 नवंबर 2022 से शादी ब्याह का दौर शुरू होगा. देश भर में 32 लाख  शादियां हैं. दिल्ली में करीब 3.5 लाख और यूपी में 4.5 लाख के करीब शादियां हैं.कोरोना के दो साल पाबंदियों के बाद इस बार विवाह समारोह को लेकर जोशोखरोश जबरदस्त है. खुदरा कारोबारियों के संघ कैट के अनुसार,  3.75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होने की उम्मीद है. पिछले साल इसी दौरान देश में लगभग 25 लाख विवाह हुए थे और करीब 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस हुआ था.

कैट (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल दिल्ली में करीब 3.5 लाख शादी-ब्याह के जरिये 75 हज़ार करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है .कैट की रिसर्च विंग कैट रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी ने कैटरिंग, इवेंट मैनेजमेंट, गेस्ट हाउस- बैंक्वेट हॉल, होटल-रेस्तरां के बीच यह सर्वेक्षण कराया है. नवंबर महीने में 20,21,24,25,27,29 के साथ 30 और दिसंबर के महीने में 4,5,7,8,9, के साथ 14 दिसंबर शादियां के सबसे शुभ मुहूर्त हैं.

एक माह में 14 जनवरी तक खरमास के कारण तारा डूब जाता है. फिर 14 जनवरी को मकर संक्रांति से दोबारा मांगलिक कार्य शुरू होंगे. हिन्दू धर्म के अलावा आर्य समाज, सिख समाज, पंजाबी समुदाय और जैन समाज भी इस दौरान शादी समारोह आयोजित करता है. दीपावली त्योहार के दौरान भी इस बार अच्छा कारोबार हुआ है.

शादियों के शुभ मूहुर्त से पहले घरों की साज-सजावट,पेंटिंग, फ़र्निशिंग भी बड़े पैमाने पर होता है. ज्वेलरी, साड़ियां,लहंगा -चुन्नी, रेडीमेड गारमेंट, दूल्हा-दुल्हन की पोशाक, फुटवियर, शादी एवं ग्रीटिंग कार्ड, ड्राई फ्रूट,मिठाई,फल-फूल, पूजा का सामान, फर्नीचर, किराने का सामान, गिफ्ट, फूड आइटम,डेकोरेशन के आइटम, बिजली सामान,इलेक्ट्रॉनिक्स और तोहफे भी दिए जाते हैं. उत्तर प्रदेश समेत देश भर में बैंक्वेट हॉल, होटल-रेस्तरां, सामुदायिक भवन, पार्क, आवासीय कॉलोनी के भवनों को भी बड़ा बिजनेस मिलता है .

टेंट, डेकोरेटर, फूल की सजावट, क्राकरी, इवेंट मैनेजमेंट एंड कैटरिंग, ट्रेवल टूर ऑपरेटर, कैब सेवा, प्रोफेशनल डांस ग्रुप, सब्जी विक्रेता, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर, बैंड-बाजा, शहनाई, आर्केस्ट्रा-डीजे, घोड़ी-बग्घी और लाइटिंग का काम भी होता है. अगर एक शादी में कम से कम 6 से 10 लाख का खर्च भी मान लिया जाए तो 1.5 से 2 लाख करोड़ का बजट रहेगा. वहीं मेगा बजट वाली शादियों की बात करें तो खर्च करोड़ों में बैठ जाता है. शादी ब्याह का दूसरा चरण 14 जनवरी मकर संक्रांति से जुलाई 2023 तक चलेगा.

 

Trending news