UP Petrol-Diesel Rate: रंगों की होली से पहले 7 मार्च को जानें क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा दर, घर बैठे पढ़िए यूपी में ऑयल प्राइस
Advertisement

UP Petrol-Diesel Rate: रंगों की होली से पहले 7 मार्च को जानें क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा दर, घर बैठे पढ़िए यूपी में ऑयल प्राइस

UP Petrol Diesel Price Today 7 March 2023: 7 मार्च के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. यूपी के कई शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई थी. आप भी जानें यूपी के शहरों में एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

UP Petrol-Diesel Rate: रंगों की होली से पहले 7 मार्च को जानें क्या है पेट्रोल-डीजल की ताजा दर, घर बैठे पढ़िए यूपी में ऑयल प्राइस

UP Petrol-Diesel Today 2022 : आज होलिका दहन और शब ए बारात है. इस वीकेंड लगभग छुट्टियों जैसा ही पूरा माहौल है. ऐसे में आप घर से बाहर निकलने से पहले आज पेट्रोल और डीजल की दरें जान लें. आपको बता दें कि पिछले 8 महीनों से अधिक सयम से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल के भाव ठहरे हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक ऑयल प्राइस स्थिर हैं. दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके नोएडा में पेट्रोल सोमवार तेल की दरों में वृद्धि दर्ज की गई. यहां पेट्रोल- 96.79  रुपये और डीजल 89.94 रुपये में बिक रहा है. आइए जानते हैं प्रदेश के बड़े शहरों में तेल का कितना रेट है? बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है.  21 मई 2022 को केंद्र की मोदी सरकार ने वाहन ईंधन (पेट्रोल-डीजल) पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी थी जिसके बाद तेल के दाम कम हो गए थे.  इससे कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं, जिससे कंज्यूमर्स को बड़ी राहत मिली है. 

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली 
पेट्रोल 96.72 रुपये 
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई 
पेट्रोल 106.31 रुपये 
डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई 
पेट्रोल 102.63 रुपये 
डीजल 94.24 रुपये 

कोलकाता 
पेट्रोल 106.03 रुपये
डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

जानें यूपी के प्रमुख शहरों में आज का दाम

लखनऊ
पेट्रोल-96.57 रुपये 
डीजल-89.76 रुपये 

वाराणसी
पेट्रोल -97.17 रुपये
डीजल-90.35 रुपये

गोऱखपुर
पेट्रोल-96.76 रुपये 
डीजल- 89.94 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल-97.17 रुपये
डीजल-90.36 रुपये

कानपुर
पेट्रोल-96.25 रुपये
डीजल-89.44 रुपये

आगरा  
पेट्रोल-96.35 रुपये
डीजल -89.96 रुपये 

नोएडा
पेट्रोल- 96.79  रुपये
डीजल-89.94 रुपये 

मेरठ
पेट्रोल-96.79 रुपये
डीजल-89.96रुपये 

अयोध्या
पेट्रोल 97.03
डीजल-89.82 

गाजियाबाद
पेट्रोल 96.50
डीजल-89.68

हर दिन सुबह तय होती हैं ऑयल प्राइस

फ्यूल की कीमतें हर दिन सुबह बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ इंटरनेशनल मार्के में क्रूड प्राइस के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद हर दिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं. शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है. बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं. 

WATCH: 6 से 12 मार्च तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार

Trending news