Bank Holidays 2023 In May: मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, फौरन चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Advertisement

Bank Holidays 2023 In May: मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, फौरन चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in May 2023:  मई में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए क्योंकि मई 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट.

Bank Holidays 2023 In May: मई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, फौरन चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in May 2023: 4 दिन बाद नए महीने की शुरुआत होने जा रही है. मई में बैंक छुट्टियों की भरमार है, अगर आपका भी इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए, वरना आप बैंक पहुंचें तो वहां ताला लटकता मिले. क्योंकि मई 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 

मई 2023 में बैंक कब रहेंगे बंद ( May 2023 Bank Holidays) 
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मई में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इस महीने महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, रवींद्न नाथ टैगोर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती शामिल है. इस मौके पर अलग-अलग राज्यों में अवकाश रहेगा. अगर आप भी इस दौरान किसी काम के लिए बैंक जाने का सोच रहे हैं तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट फौरन चेक कर लें. 

यहां देखें मई में बैंक छुट्टियों की लिस्ट 
मई 2023 में बैंक अवकाश: यहां पूरी सूची
1 मई (सोमवार)- महाराष्ट्र दिवस/मई दिवस: कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, बंगाल, गोवा और बिहार में बैंक बंद रहेंगे. 
5 मई (शुक्रवार)- बुद्ध पूर्णिमा: त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, जम्मू, 
उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश।
7 मई रविवार -  साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
9 मई (मंगलवार)- रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन: बंगाल
13 मई - - दूसरा शनिवार, सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
14 मई रविवार -  साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
16 मई (मंगलवार)- राज्य दिवस: सिक्किम
21 मई - साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
22 मई (सोमवार)- महाराणा प्रताप जयंती: हिमाचल प्रदेश, शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
24 मई - काजी नजरुल इस्लाम जयंती त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे. 
27 मई - चौथा शनिवार, सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.
28 मई - साप्ताहिक अवकाश के चलते भारत के सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे.

नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के ऑप्शन की चलते अब ज्यादातर काम बैंक कस्टमर घर बैठे ही कर लेते हैं. इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है. अब एक खाते से दूसरे खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए भी पेमेंट किया जा सकता है. कैश निकालने के लिए एटीएम का उपयोग कर सकते हैं. 

Trending news