Trending Photos
विशाल सिंह/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. UPHESC यानी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) के 917 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है. नई भर्ती में पदों का विवरण जारी कर दिया गया है. सबसे अहम बात इनमें सर्वाधिक 147 पद असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विषय के हैं.
आवेदन प्रोसेस शुरू
असिस्टेंट प्रोफेसर की नई भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग एजेंसी का चयन कर चुका है. आवेदन प्रक्रिया का ट्रायल शुरू कर दिया गया है, ताकि आवेदन शुरू होने के बाद किसी तरह की परेशानी न आए. बता दें कि पिछली बार विज्ञापन संख्या-50 के तहत हुई भर्ती के आवेदन में कई तरह की परेशानियां आईं थी और जिसके कारण बहुत से अभ्यर्थी आवेदन करने के बाद भी एग्जाम में शामिल होने से रह गए थे.
यहां है इतने पद
अर्थशास्त्र- 60
अंग्रेजी में-62
प्राचीन इतिहास- 19
इतिहास- 25
राजनीति विज्ञान- 44
वनस्पति विज्ञान -48
गणित -24
वाणिज्य -49
समाजशास्त्र- 42
दर्शनशास्त्र -10
प्राणि विज्ञान- 33
भूगोल- 47
सैन्य विज्ञान -21
भौतिक विज्ञान -40
मनोविज्ञान- 17
शारीरिक शिक्षा- 13
शिक्षा शास्त्र -25
संगीत गायन- 10
संस्कृत -43
उद्यान विज्ञान- 3
उर्दू -8
एशियन कल्चर- 1
कृषि अर्थशास्त्र- 3
गृह विज्ञान- 10
चित्रकला- 9
पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान- 5
मानव शास्त्र- 4
विधि- 8
संगीत तबला- 3
संगीत सितार- 4
सांख्यिकी- 2
68500 चयनित टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ
उधर दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा विभाग में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 68500 चयनित टीचरों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 2 जुलाई को भेजे पत्र में 68500 के चयनित शिक्षकों को 69000 भर्ती के लिए NOC देने को कहा है. 15 जुलाई तक NOC जारी कर सूचित करने को कहा गया है.
WATCH LIVE TV