UP Weather: फरवरी में मई-जून जैसी हीट वेव, यूपी समेत इन राज्यों पर टूटेगा कहर, जानें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1585364

UP Weather: फरवरी में मई-जून जैसी हीट वेव, यूपी समेत इन राज्यों पर टूटेगा कहर, जानें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

UP Weather Update: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर बताया कि यूपी, दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, एमपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. 

UP Weather: फरवरी में मई-जून जैसी हीट वेव, यूपी समेत इन राज्यों पर टूटेगा कहर, जानें मौसम विभाग का बड़ा अपडेट

UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों में यूपी समेत कई राज्‍यों में तापमान में तेजी से इजाफा हुआ है. फरवरी में ही मई वाली गर्मी का अहसास होने लगा है. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जब अभी इतनी गर्मी पड़ रही, तो आने वाले समय में क्या हाल होगा. मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि इस बार भीषण गर्मी पड़ सकती है. 

इन राज्यों में टूटेगा गर्मी का कहर 
IMD के मुताबिक, यूपी, दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब, एमपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में गर्मी तेजी से बढ़ेगी. इसी तरह से कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में औसत से कम बर्फबारी के बाद अधिकतम तापमान सामान्य से 6 से 11 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर जा सकता है. 

तेजी से चढ़ रहा पारा 
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पूरे यूपी, एमपी, बिहार और राजस्थान में फरवरी 100% सूखी ही रही है इस वजह से उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों का पारा तेजी से चढ़ने के साथ बढ़ा तापमान अभी से लोगों की परेशानी बढ़ाने लगा है.

यहां टूट सकते हैं रिकॉर्ड 
मौसम विभाग के मुताबिक, हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भीषण लू का प्रकोप देखने को मिलेगा. वहीं, कुछ जगहों में जुलाई में भी हीट वेव से राहत मिलने के आसार नहीं है.

Rapid Rail coach : रैपिड रेल का कोच राजधानी एक्सप्रेस जैसा शानदार, जानिए और क्या है खास

Trending news