Privatization of electricity in UP: बिजली के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मी एक जनवरी को पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएंगे. काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. आइए जानते हैं कि उस दिन बिजली व्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा?
Trending Photos
UP Electricity Privatization News: उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के खिलाफ अभियंता और बिजली कर्मी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को गोरखपुर में आयोजित बिजली पंचायत में आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया गया. इसके तहत एक जनवरी को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे और इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
बिजली व्यवस्था पर कोई असर नहीं
बिजली कर्मियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी नियमित रूप से अपना काम करते रहेंगे.
निजीकरण के खिलाफ बढ़ा आक्रोश
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों शैलेन्द्र दुबे, जितेन्द्र सिंह गुर्जर और महेन्द्र राय का आरोप है कि पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन निजीकरण की प्रक्रिया को एकतरफा तरीके से लागू करने की कोशिश कर रहा है, जिससे ऊर्जा निगमों में अशांति का माहौल बन रहा है.
बिजली पंचायतों का आयोजन जारी
29 दिसंबर को झांसी में और 5 जनवरी को प्रयागराज में भी बिजली पंचायत आयोजित की जाएगी. गोरखपुर पंचायत में प्रस्ताव पारित किया गया है कि जब तक निजीकरण का प्रस्ताव खारिज नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा.
मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने और एक कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की है. उन्होंने निगमों के प्रबंध निदेशकों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की अपील की है.
संघर्ष का उद्देश्य
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि बिजली कंपनियों का प्रबंधन निजीकरण के दबाव में काम कर रहा है. अभियंताओं को अनावश्यक रूप से निशाना बनाया जा रहा है, जिससे उद्योगों में अशांति बढ़ सकती है.
इसे भी पढे़ं:
UP News: 31 दिसंबर तक बिजली बकाया न चुकाया तो... OTS के बाद विद्युत विभाग की कड़े एक्शन की तैयारी
इसे भी पढे़ं: पूर्वांचल और दक्षिणांचल को पीपीपी मॉडल पर देने का विरोध तेज, लखनऊ में हुई बिजली महापंचायत
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर