उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 46 डिग्री को भी पार कर चुका है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून के दस्तक की तारीख बताई है.
Trending Photos
UP weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. प्रदेश के कई जिलों में पारा 46 डिग्री को भी पार कर चुका है. तेज लू के बीच पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. अभी आने वाले कुछ दिन और गर्मी का सितम यूं ही जारी रहेगा. इस बीच IMD ने मैप जारी कर मानसून की भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में कब तक मानसून की दस्तक होगी.
प्रदेश के इन जिलों में आग उगल रहा सूरज
प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में बांदा पहले नंबर पर है, यहां पर 46.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, तो वहीं 46.1 डिग्री सेल्सियस के साथ कानपुर प्रदेश का दूसरा सबसे गर्म जिला है.
प्रदेश के मुख्य शहरों में मौसम का हाल
लखनऊ
लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
वाराणसी
वाराणसी में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
नोएडा
नोएडा में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
प्रयागराज
प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
कानपुर
कानपुर में अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गोरखपुर
गोरखपुर में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अयोध्या
अयोध्या में अधिकतम तापमान 47.1 और न्यूनतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मेरठ
मेरठ में अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आगरा
आगरा में अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इस तारीख तक आ सकता है मानसून
मॉनसून 2022 को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी अच्छी खबर सुनाई है. IMD ने मैप जारी कर बताया है कि किन राज्यों में कब तक मानसून पहुंच सकता है. IMD के मॉनसून मैप के अनुसार उत्तर प्रदेश में मॉनसून 15-20 जून के बीच पहुंच जाएगा.
Watch live TV