UP Politics: यूपी कांग्रेस की कमान संभालेगा बुंदेलखंड का ये कद्दावर नेता, दिलचस्प है बृजलाल से 'बृजलाल खाबरी' बनने की कहानी
Advertisement

UP Politics: यूपी कांग्रेस की कमान संभालेगा बुंदेलखंड का ये कद्दावर नेता, दिलचस्प है बृजलाल से 'बृजलाल खाबरी' बनने की कहानी

UP Congress President: बुंदेलखंड के बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. खाबरी को संगठनकर्ता के तौर पर काम करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने यूपी के कई जिलों में प्रभारी के तौर पर काम किया है. जानिए उनके बारे में... 

फाइल फोटो.

अजीत सिंह/लखनऊ: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश टीम का ऐलान कर दिया है. बुंदेलखंड के बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. खाबरी को संगठनकर्ता के तौर पर काम करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने यूपी के कई जिलों में प्रभारी के तौर पर काम किया है, जिसका अब पार्टी ने उनको इनाम दिया है. आइए जानते हैं उनके बारे में...

कौन हैं कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी?
बुंदेलखंड के जालौन जिले में एक तहसील है-कोंच. जिसके एक छोटे से खाबरी नाम के गांव के रहने वाले हैं बृजलाल. बृजलाल से बृजलाल खाबरी बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है. बात 1977 की है, खाबरी गांव में दलित समाज के ऊपर आए दिन अत्याचार होता था. एक दिन एक दलित बृजलाल के पिता के पास आकार रोने लगा. तब 9वीं क्लास में पढ़ने वाले बृजलाल ने ग़ुस्से में तमतमाए हुए उस दलित पीड़ित के साथ थाने पर पहुंच गये. दरोग़ा से दमदारी के साथ बात किए और दलितों के साथ मारपीट करने वालों पर मुक़दमा दर्ज करवा दिया. यहीं से बृजलाल से बृजलाल खाबरी बन गये. रोज़ाना थाने- कचहरी में बृजलाल खाबरी लड़ते-भिड़ते दिखने लगे. 

छात्र राजनीति में लोकप्रिय छात्र नेता रहे हैं खाबरी
जालौन के डीएवी पीजी कॉलेज में बृजलाल खाबरी एक लोकप्रिय छात्रनेता के बतौर जाने जाते थे. वह छात्र राजनीति में कई आंदोलनों के अगुवा रहे. दो बार चुनाव लड़े लेकिन कुछ वोटों से हार गए. 

‘दलित मिशन’ के लिए छोड़ दिया घर बार
इलाक़े के लोग बताते हैं कि कांशीराम जी एक बार उरई आए थे कैडर देने. (कैडर देने का मतलब होता है प्रशिक्षण). बसपा में उन दिनों मिशन में नौजवानों को जोड़ने का बड़ा ज़ोर था. बसपा संस्थापक कांशीराम के भाषण से प्रभावित होकर बृजलाल खाबरी ने घर-बार छोड़ दिया. 1999 के लोकसभा चुनाव में बृजलाल खाबरी जालौन से सांसद चुने गये. अगला चुनाव खाबरी हार गए लेकिन कांशीराम ने उन्हें राज्य सभा भेज दिया.

बृजलाल खाबरी ने एक संगठनकर्ता के बतौर शायद ही यूपी का कोई ज़िला रहा हो, जहां काम न किया हो. गोरखपुर,आज़मगढ़,इलाहाबाद, पश्चिम के कई ज़िलों में प्रभारी के बतौर काम किया है. कांग्रेस को बृजलाल खाबरी का सांगठनिक तजुर्बा और जातीय आधार दोनों ही मज़बूत करेगा. 

LPG cylinder Price Update: LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें आपके शहर में अब कितने का है कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

Trending news