अकबरपुर जंक्शन पर 27 फरवरी तक ट्रेनों का आवागमन बंद, 26 ट्रेनों पर पड़ा असर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1580818

अकबरपुर जंक्शन पर 27 फरवरी तक ट्रेनों का आवागमन बंद, 26 ट्रेनों पर पड़ा असर

यदि आप वाराणसी से अकबरपुर होते हुए लखनऊ जाने की तैयारी में हैं तो ध्यान रखें, 15 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे के दोहरीकरण की वजह से दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी.

अकबरपुर जंक्शन पर 27 फरवरी तक ट्रेनों का आवागमन बंद, 26 ट्रेनों पर पड़ा असर

अनूप प्रताप सिंह/अंबेडकर नगर :  उत्तर प्रदेश केअकबरपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले ट्रेन यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अकबरपुर जंक्शन पर 27 फरवरी तक ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. शाहगंज से खेतासराय तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य शुरू होने के कारण 19 फरवरी से 27 तक वाराणसी से अकबरपुर होते हुए लखनऊ तक जाने वाली 15 ट्रेनों का या तो रूट डायवर्ट कर दिया गया है या फिर निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में मुंबई, दिल्ली व अहमदाबाद समेत अन्य शहरों तक जाने के लिए यात्रियों को अब अकबर पुर से नही बल्कि वाराणसी या फिर लखनऊ से ट्रेन पकड़नी होगी.

दरअसल शहागंज से खेता सराय तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम 19 फरवरी से शुरू हो गया है. काम शुरू होने के कारण 19 से 27 फरवरी तक 26 ट्रेनों को या तो निरस्त कर दिया गया है या डायवर्जन किया गया है. इस वजह सेअकबर पुर से गंतव्य तक जाने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. निरस्त ट्रेनों से जुड़े यात्रियों के सामने तो सिर्फ टिकट कैंसिल कराने का विकल्प है. लेकिन डायवर्ट हुई ट्रेन से कन्फर्म टिकट पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को लंबी दौड़ लगानी पड़ रही है. 

यह भी पढ़ें: IT Raid : आयकर विभाग ने नोएडा समेत यूफ्लेक्स ग्रुप के 64 ठिकानों पर छापेमारी की, कंपनी निदेशकों पर कसा शिकंजा

निरस्त होने वाली गाड़ियों का ट्रेन नंबर
15025,15026,74014,14018,12225,12226,13503,13510,13307,13308,13009,13010,13238,13483,13484,15696,15662,15934,19321,22103, 14649,14650,19165,19166,15083,15084, शामिल है.

UP Budget 2023: इन 5 मुद्दों पर होगी योगी सरकार के महाबजट की नींव, बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान

Trending news