गाजीपुर के लिए खुशखबरी! रेल रोड ब्रिज पर पहली बार दौड़ी रेल इंजन, जानें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कब से शुरू होगा सफर
Advertisement

गाजीपुर के लिए खुशखबरी! रेल रोड ब्रिज पर पहली बार दौड़ी रेल इंजन, जानें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कब से शुरू होगा सफर

Rail Cum Road Bridge : 14 सौ करोड़ की लागत से बन रहे इस परियोजना के पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है. 28 मार्च का पहले चरण का अंतिम ट्रायल किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का काम शुरू कर दिया जाएगा. 

गाजीपुर के लिए खुशखबरी! रेल रोड ब्रिज पर पहली बार दौड़ी रेल इंजन, जानें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कब से शुरू होगा सफर

गाजीपुर : गाजीपुर में गंगा नदी पर बन रहे देश के बहुप्रतीक्षित रेल कम रोड ब्रिज के पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है. इस डबल डेकर पुल पर ऊपर रोड और बीच से ट्रेन और नीचे जल मार्ग चालू रहेगा. इस ब्रिज का निर्माण 14 सौ करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इस पुल में रेल की पटरियां दोनों तरफ बिछा दी गई हैं. शनिवार को इस पर डीजल लोकोमोटिव दौड़ाकर सफल ट्रायल किया गया. इस दौरान डीजल लोकोमोटिव 35 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ी. 

गाजीपुरवासियों के लिए गौरव की बात  
आरबीएनएल के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास चंद्र ने बताया कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से डीजल लोकोमोटिव का शुभारंभ देर शाम पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर नए ट्रैक पर इंजन दौड़ाकर किया गया. उन्‍होंने बताया कि गाजीपुर के लिए गौरव की बात है, वर्षों से प्रस्तावित परियोजना आज पूरी हुई है. गाजीपुर सिटी स्टेशन से ताड़ीघाट का जो नया स्टेशन बना है वह ट्रक से जुड़ गया है. 

160 किलोमीटर प्रति घंटे से दौड़ सकेगी रेल 
उन्‍होंने कहा कि परीक्षण को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद अगले चरण का काम शुरू किया जाएगा. विकास चंद्र ने बताया कि रेल कम रोड ब्रिज का डिजाइन कुछ इस तरह का किया गया है कि इस पर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी. हालांकि, अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का इस लाइन पर अनुमति मिली है. 

दो भागों में बटी हैं परियोजना 
उन्‍होंने बताया कि आज का पहला ट्रायल सफल रहा है. यह परियोजना दो भागों में बटी हुई है. एक भाग मऊ से गाजीपुर और दूसरा गाजीपुर सिटी से ताड़ीघाट तक का है. ताड़ीघाट से लेकर गाजीपुर घाट का कार्य अभी बाकी है. इन दोनों को मिलाकर इस परियोजना की लागत 14 सौ करोड़ की है. 28 मार्च को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी द्वारा अंतिम ट्रायल किया जाएगा. 

Watch:विपक्षी नेताओं पर ईडी की रेड को लेकर अखिलेश का भाजपा पर हमला

Trending news