LPG Gas Cylinder: घर-घर फिर जलेगा चूल्हा! गरीबों को मिला एलपीजी गैस सिलेंडर का सस्ता टिकाऊ विकल्प
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1853723

LPG Gas Cylinder: घर-घर फिर जलेगा चूल्हा! गरीबों को मिला एलपीजी गैस सिलेंडर का सस्ता टिकाऊ विकल्प

Solar Stove: एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने ऐसा उपाय निकाला है जिससे आप सिलेंडर का इस्तेमाल किए बिना भी खाना बना सकते हैं. इसमें आपको सिलेंडर नहीं खरीदना पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं इस तरीके के बारे में. 

Solar Stove Surya Nutan (File Photo)

Solar Stove Surya Nutan: अगर आप रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब सरकार ने ऐसा उपाय निकाला है जिससे आप फ्री में खाना बना सकते हैं. देशभर में सिलेंडर की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग खाना बनाने के लिए अलग-अलग ऑप्शन तलाश रहे है. सरकार ने एक नया उपया खोज निकाला है. इसी तहत आपको खाना पकाने के लिए सिलेंडर की जरूत नहीं होगी मतलब आपको सिलेंडर नहीं खरीदना पड़ेगा. 

आपने सोलर लाइट के बार में सुना होगा. इसका इस्तेमाल ज्यादातर गांव कस्बों में किया जाता है. इसमें घर की छत पर एक सोलर पैनल रख दिया जाता है, जिसे तार के जरिए पंखे या बल्ब से जोड़ दिया जाता है. सूर्य की किरणों का इस्तेमाल करके पैनल पंखे को चलाता है. खाना पकाने के लिए जिस नई व्यवस्था की बात हो रही है वो भी कुछ इसी तरह काम करती है. इसे सोलर स्टोव सूर्य नूतन कहा जाता है. यह सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल करके खाना पकाता है. इसमें न तो आपको बिजली का खर्च देना होगा और न ही सिलेंडर खरीदना होगा.  

ऐसे काम करता है सोलर स्टोव
इस स्टोव में घर की छत पर सोलर प्लेट रखी होती है, जिसे केबल के जरिए रसोई में रखे इसके चूल्हे से जोड़ दिया जाता है. सोलर प्लेट सूर्य की किरणों से ऊर्जा पैदा कर चूल्हे तक पहुंचाती है.

Sugarcane farmers: यूपी के गन्ना किसानों को सीएम योगी का तोहफा, बंपर बोनस का कर दिया ऐलान

सोलर स्टोव की कीमत

जानकारी के मुताबिक इस सोलर स्टोव की कीमत 12000 रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपये है. इस स्टोव को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक ही बार पैसे खर्च करने होंगे, मगर बाद में पैसे बचेंगे. इस स्टोव को सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने लॉन्च किया है. इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र फरीदाबाद में बनाया गया है.

Watch: आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग, PSLV ने भरी अब तक की सबसे बड़ी उड़ान

 

Trending news