Shahjahanpur:जीएसटी टीम के छापे पर हंगामा,व्यापारियों ने बनाया टीम को बंधक
Advertisement

Shahjahanpur:जीएसटी टीम के छापे पर हंगामा,व्यापारियों ने बनाया टीम को बंधक

टैक्स की चोरी को लेकर जीएसटी विभाग लगातार सक्रिय है. इसी कड़ी में शाहजहांपुर में जीएसटी टीम छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान कारोबारियों ने काफी हंगामा किया.

Shahjahanpur:जीएसटी टीम के छापे पर हंगामा,व्यापारियों ने बनाया टीम को बंधक

शिव कुमार/शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एसआईबी जीएसटी टीम ने क्लॉथ हाउस शोरूम पर छापा मारा. छापेमारी से नाराज व्यापारियों ने जीएसटी टीम का घेराव करके जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. फर्जी टीम के होने के शक के चलते मामला थाने तक पहुंच गया. फिलहाल असली जीएसटी टीम होने की जांच के बाद ही उन्हें रवाना किया गया. मामला थाना तिलहर क्षेत्र के मेन बाजार का है जहां एक क्लॉक सेंटर के शोरूम में बरेली की एसआईबी जीएसटी की टीम छापेमारी करने पहुंची. टीम की छापेमारी की खबर मिलते ही पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे व्यापारी भी इकट्ठा होना शुरू हो गए. इसी बीच व्यापारियों ने छापेमारी टीम के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: लल्ला सिंह मर्डर का खुलासा, कल्लू ने उतारा था मौत के घाट

इकट्ठा हुए व्यापारी छापेमारी हमसे उनका आई कार्ड मांग रहे थे. जिसको लेकर काफी देर तक नोकझोंक हुई. बाद में व्यापारियों के साथ एसआईबी की टीम थाने पहुंची जहां पुलिस के दखल के बाद टीम को वापस रवाना कर दिया गया. चर्चा है कि इस मामले में क्लॉथ हाउस शोरूम के मालिक पर जीएसटी चोरी की आशंका के चलते छापेमारी की गई थी. बिलाल पिंट्या सही होने के बाद व्यापारी नेता बैकफुट पर आ गए.

Trending news