Trending Photos
अमित सोनी/ललितपुरः आगामी 14 से सनातन धर्म के पवित्र महीने सावन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में सावन के ठीक पहले सोशल मीडिया पर नाग-नागिन के एक जोड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नजर आ रहा है कि नाग-नागिन के बीच घंटों प्रेमालाप हुआ.
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे का बताया जा रहा है. नाग-नागिन को आलिंगन करते देखने को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. आपको बता दें कि सावन की शुरुआत से पहले नाग-नागिन का दिखना काफी शुभ माना जाता. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.
ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे की है घटना
दरअसल, उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे में आज प्रकृति का खूबसूरत नजारा दिखाई दिया. यहां एक नाग-नागिन का जोड़ा आलिंगन करता दिखाई दिया. नाग-नागिन का जोड़ा करीब एक घंटे तक एक-दूसरे से लिपटकर रोमांस करता रहा. यह घटना कस्बे के ग्रामीणों के लिए भी कौतूहल बन गई. इस घटना को देख वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी.
इस नजारे को जिसने भी देखा, उसने छुपकर इसे मोबाइल में कैद कर लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल से नाग-नागिन के प्रेमालाप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
घंटों चलता रहा नाग-नागिन का आलिंगन
काफी देर बाद जब नाग-नागिन ने आस-पास से लोगों की आहट का अहसास किया, तो दोनों पास में ही बने एक बिल में चले गए. वहीं, नाग-नागिन को प्रेमालाप करते हुए इस तरह से देखना कुछ लोग शुभ मानते हैं, तो कुछ इसे अशुभ. फिलहाल, सावन माह से पहले नाग-नागिन को इस तरह से लिपटकर प्रेमालाप करते हुए देखकर ग्रामीण काफी खुश हैं और इसे काफी शुभकारी मान रहे हैं.
सनातन धर्म में यह है मान्यता
सावन माह में शिवभक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी भक्ति में लीन रहते हैं और मनोकामना पूर्ति के लिए तमाम तरह के जतन करते हैं. ऐसे में नाग-नागिन के प्रेमालाप की ये घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे पहले भी इस तरह की घटना सुनने में आई. कहते हैं कि सांप लड़ाई और प्रेमालाप के समय अक्सर इस तरह की मुद्रा में दिखाई देते हैं. मान्यता है कि नाग-नागिन को इस तरह से प्रेमालाप करते हुए देख लिया जाए, तो उन्हें छेड़ना नहीं चाहिए. यह अच्छा नहीं माना जाता है.
WATCH LIVE TV