सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर कानपुर पुलिस की छापेमारी, महिला की शिकायत पर दर्ज केस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1432425

सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर कानपुर पुलिस की छापेमारी, महिला की शिकायत पर दर्ज केस

Irfan Solanki : सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई की तलाश में कानपुर पुलिस ने की छापेमारी

Irfan Solanki

श्याम तिवारी/ कानपुर : Irfan Solanki : कानपुर में मंगलवार देर रात पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी (Samajwadi Party MLA Irfan Solanki) के घर दबिश दी. दरअसल, सोमवार रात एक महिला का कच्चा घर जल गया था. इस मामले में पीड़ित महिला ने इरफान के भाई रिज़वान सोलंकी पर आरोप लगाया था. फिलहाल रिज़वान पुलिस की पकड़ से दूर है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार देर रात कई थानों की पुलिस (Kapur Plice) ने विधायक आवास पर छापेमारी की. इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी की बेटी ने वीडियो बनाकर वायरल किया है. वहीं मामले में लापरवाही बरतने पर जाजमऊ थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.

अमरोहा में बड़ा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

कानपुर सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर गुंडई करने का आरोप लगा है. वहीं पुलिस पर महिला की झोपड़ी जलाने पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा है. इसको लेकर थानेदार पर कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर ने जाजमऊ थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने महिला की शिकायत के बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज की थी.

कानपुर थानेदार के सस्पेंड होते ही उनका CUG नंबर भी बंद हो गया है. जाजमऊ थाने का सीयूजी नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. इरफान सोलंकी के भाई पर मामला दर्ज नहीं करने पर थानेदार पर कार्रवाई के बाद आनन-फानन में मामला दर्ज कर सुबह के वक्त विधायक के घर पर दबिश दी गई.

पुलिस की दबिश के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी का एक बयान सामने आया है. सपा विधायक इरफान सोलंकी ने इसका वीडियो जारी किया है. सोलंकी ने कहा, मेरे घर पर भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई. पत्नी और बच्चों से बदतमीजी की गई. झोपड़ी जलाने के भाई पर आरोप को लेकर सोलंकी ने कहा, मुझे प्रकरण की जानकारी नहीं है. विधायकों की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जाए. 

सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पर मामला दर्ज होने के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. आईपीसी की धारा 436 सहित कई अन्य धाराओं में जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. महिला ने जमीन पर कब्जे के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. मकान में आग लगाने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी सोलंकी बंधुओं पर है. 

लड़की से मिलने गया लड़का, ग्रामीणों ने खूंटे से बांधकर ऐसा पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

 

Trending news