गंगा एक्सप्रेसवे के प्रस्तावित रूट पर 26 अंडरपास का निर्माण होगा. गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे मेरठ से संभल तक तीन जनसुविधा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां यात्रियों के लिए नाश्ता से लेकर आराम व वाहन में ईंधन भरवाने सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी. जनसुविधा केंद्र के करीब अंडरपास भी बनाए गए हैं. जिससे मेरठ से संभल तक एक्सप्रेस-वे का हिस्सा ग्रुप-एक में आता हैं. ग्रुप-एक में सकरा टीला गंगा नदी पुल व अमरोहा में मंगरौला इंटरचेंज तथा संभल में इंटरचेंज के निकट जनसुविधा केंद्र बनाएं जाने हैं. यहां होटल, पेट्रोल पंप व आराम के लिए रूम समेत अन्य सुविधा होंगी.