सहारनपुर: खनन कारोबारी और पूर्व MLC हाजी इकबाल के आशियाने पर चला बाबा का बुलडोजर, अब तक 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1243856

सहारनपुर: खनन कारोबारी और पूर्व MLC हाजी इकबाल के आशियाने पर चला बाबा का बुलडोजर, अब तक 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एडीएम एफ सहारनपुर रजनीश मिश्रान ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल और उसके रिश्तेदारों के यहां पर तीन मकान हैं, जिसमें से एक मकान ऐसा है जिसका नक्शा पास नहीं हुआ जबकि दो मकान ऐसे हैं जो विकास प्राधिकरण द्वारा नक्सा पास किया गया है उससे ज्यादा निर्माण किया गया है. 

सहारनपुर: खनन कारोबारी और पूर्व MLC हाजी इकबाल के आशियाने पर चला बाबा का बुलडोजर, अब तक 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क

सहारनपुर: सहारनपुर में खनन कारोबारी और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाजी इकबाल के विरुद्ध लगातार बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. आपको बता दें कि अभी तक हाजी इकबाल की 125 करोड़ की संपत्ति पर कुर्क की कार्रवाई हो चुकी है.

बता दें, हाजी इकबाल के दो बेटे जेल की सलाखों के पीछे हैं तो वहीं हाजी इकबाल उनके भाई महमूद और बच्चों पर भी कई मामले दर्ज हैं. हजी इकबाल के दो बेटे गैंगेस्टर में अभी भी फरार चल रहे हैं. बता  हाजी इकबाल की सवा सौ करोड़ की संपत्ति पर कुर्क की कार्रवाई किए जाने के बाद सोमवार को सहारनपुर नगर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के न्यू भगत सिंह कॉलोनी मैं स्थित मकान पर आज बाबा का बुलडोजर चला.

हाजी इकबाल और रिश्तेदारों के तीन मकानों पर हुई कार्रवाई
एडीएम एफ सहारनपुर रजनीश मिश्रान ने जानकारी देते हुए बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल और उसके रिश्तेदारों के यहां पर तीन मकान हैं, जिसमें से एक मकान ऐसा है जिसका नक्शा पास नहीं हुआ जबकि दो मकान ऐसे हैं जो विकास प्राधिकरण द्वारा नक्सा पास किया गया है उससे ज्यादा निर्माण किया गया है. सहारनपुर प्राधिकरण द्वारा इस मामले में नोटिस दी गई थी लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. 

योगी सरकार ने हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा 
खैर की लकड़ी चोरी से शुरू हुआ हाजी इकबाल आज अकूत संपत्ति का मालिक बन गया. इकबाल की किस्मत तब पलटी जब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसके कंधे पर हाथ रख दिया. सहरानपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में खनन के पट्टो में इसकी मोनोपोली चलने लगी. सिस्टम से हाथ मिलाकर इसने नदियों को छलनी करना शुरू कर दिया. अब योगी सरकार में केवल हाजी इकबाल धीरे-धीरे बेनकाब नहीं हो रहा बल्कि इसके साथ जुड़े लोगों के ऊपर से भी चादर हटनी शुरू हो गई है. 

Watch LIVE TV

Trending news