प्रयागराज अटाला में हुई हिंसा और बवाल मामले में इलाके के हिस्ट्रीशीटर की भूमिका, उपद्रवी नवयुवकों को एकत्रित करने में इलाके के हिस्ट्रीशीटर की भूमिका सामने आ रही है..... नए युवकों को पत्थर के साथ ही देसी बम और तमंचे उपलब्ध कराने की बात भी सामने आ रही है...
Trending Photos
Prayagaraj Hinsa: जुमे की नमाज के बाद कल उत्तर प्रदेश में कई जिलों में उपेंद्र और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. कानपुर प्रयागराज समेत कई जिलों में बुलडोजर चलना शुरू हो गया है. शुक्रवार की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस अटाला हिंसा मामले के आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.
पुलिस अधिकारी नामजद अभियुक्तों की लिस्ट लेकर मौके पर पहुंचे हैं. शुक्रवार को हुई नमाज के बाद हिंसा के आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है. नामजद 37 उपद्रवियों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आज सुबह नए सिरे से नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. 70 नामजद व एक हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है. हिंसा मामले में अब तक 227 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं.
आरोपी की अवैध संपत्ति पर बुलडोडर
कानपुर में मोहम्मद इश्तियाक के अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इश्तियाक, हयात का करीबी बताया जा रहा है. ये बुलडोजर स्वरूप नगर में स्थित निर्माण पर चलाया जा रहा है. सीएम योगी ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की खुली छूट दी है.
प्रयागराज में धारा 144 लागू
अटाला हिंसा में हिस्ट्रीशीटर टीपू अटाला का नाम सामने आया है. अटाला पर तमंचा और अवैध हथियार रखने का आरोप है. प्रयागराज अटाला में हुई हिंसा और बवाल मामले में इलाके के हिस्ट्रीशीटर की भूमिका, उपद्रवी नवयुवकों को एकत्रित करने में इलाके के हिस्ट्रीशीटर की भूमिका सामने आ रही है. नए युवकों को पत्थर के साथ ही देसी बम और तमंचे उपलब्ध कराने की बात भी सामने आ रही है. पुलिस हिस्ट्रीशीटर की भूमिका को लेकर जानकारी जुटा रही है. पहले भी उपद्रव की घटनाओं में हिस्ट्रीशीटर की भूमिका रही है. वहीं प्रयागराज अटाला में शुक्रवार की नमाज के बाद हुई हिंसा मामले से शहरी इलाके में धारा 144 लागू की गई है. शहर में एक जगह पर कहीं भी दो से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है.
नामजद 68 अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज अटाला हिंसा मामले में पुलिस ने नामजद 68 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों पर पुलिस टीम पर पथराव करने का आरोप है. शुक्रवार की नमाज के बाद उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया था. प्रयागराज के करेली और खुल्दाबाद इलाके से उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है. तीन अलग-अलग मुकदमे उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. 70 नामजद और एक हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस पर पथराव, जानलेवा हमले और सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ का आरोप लगा है.
मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर जावेद पंप का नाम आ रहा सामने
प्रयागराज प्रयागराज के अटाला में हुई हिंसा मामले मे मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप नाम के शख्स का नाम सामने आ रहा है. जावेद पंप पर हिंसा और उपद्रवियों की अगवानी करने का आरोप है. जावेद पंप शहर में पहले भी हुए प्रदर्शनों की अगुवाई कर चुका है.
प्रयागराज अटाला में हुई हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 नामजद और एक हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, उपद्रवियों के खिलाफ तीन अलग अलग एफआईआर की गई है दर्ज, खुल्दाबाद थाने में दो मुकदमा जबकि एक मुकदमा करैली थाने में दर्ज हुआ है. नामजद उपद्रवियों में 37 की देर रात गिरफ्तारी हुई. अन्य नामजद उपद्रवियों की तलाश में देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है. अज्ञात उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज का सहारा लिया जा रहा है
एडीजी की गाड़ी पर हुआ था पथराव
बता दें कि शुक्रवार को झड़प के दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश की गाड़ी पर भी पथराव हुआ था. जिसमें उनका गनर पत्थर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस दौरान पुलिस हालात पर नियंत्रण पाने के लगातार प्रयास कर रही थी. इसके लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हवाई फायरिंग भी की गई. बता दें, पथराव की घटना में 6 जवान घायल हो गए थे. जिसमें सीआरपीएप-आरएफ के जवान भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस उपद्रवियों की धर पकड़ में जुटी है.
WATCH LIVE TV