PM Kisan: पीएम किसान की 14वीं किस्त से पहले घट गई लाभार्थियों की संख्या, जानिए खाते में कब आ सकते हैं 2000 रुपये
Advertisement

PM Kisan: पीएम किसान की 14वीं किस्त से पहले घट गई लाभार्थियों की संख्या, जानिए खाते में कब आ सकते हैं 2000 रुपये

PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान की अब तक 13 किस्तें लाभार्थियों के खाते में भेजी जा चुकी हैं. जिसके बाद अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसका फायदा लेने के लिए ईकेवाइसी की प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी है. 

PM Kisan: पीएम किसान की 14वीं किस्त से पहले घट गई लाभार्थियों की संख्या, जानिए खाते में कब आ सकते हैं 2000 रुपये

PM Kisan 14th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के जरिए किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है. अब तक किसानों के खाते में 13 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. जिसके बाद अब किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बीते कुछ समय में योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या में कमी देखने को मिली है. जानिए इसके पीछे क्या वजह है. 

दरअसल, केंद्र सरकार की मंशा जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है लेकिन कई लोग फर्जीवाड़ा कर योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहे थे. इसी को लेकर सरकार की ओर से ई-केवाईसी, भूसत्यापन के काम को अनिवार्य कर दिया गया था. जिसके बाद से बड़ी संख्या में अपात्रों का नाम योजना से हटाया गया. 

कब आ सकती है पीएम किसान की 14वीं किस्त?
पीएम किसान की 14वीं किस्त के इंतजार में लाभार्थी किसान टकटकी लगाए बैठे हैं. अब तक सरकार की ओर से किस्त को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से दावा किया जा रहा है कि अगली किस्त जून में जारी की जा सकती है. बता दें कि पीएम किसान की 13वीं किस्तों का लाभ किसानों को मिल चुका है. 

क्या है पीएम किसान योजना 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था. इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद सालाना उपलब्ध कराई जाती है. यह पैसा दो-दो हजार रुपये की तीन बराबर किस्तों में लाभार्थी किसानों के खाते में डीबीटी माध्यम से भेजा जाता है. 

ऐसे कराएं ई-केवाईसी
अगर आप योजना के लाभार्थी हैं तो ई-केवाईसी को तुरंत पूरा करा लें. वरना किस्त का पैसा अटक सकता है. ई-केवाईसी की प्रक्रिया को आप घर बैठे पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा सीएससी सेंटर पर जाकर भी इस काम को पूरा कराया जा सकता है. 

 

Trending news