Trending Photos
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन कर रही है. गाजीपुर के बाहुबली मुख्तार अंसारी और प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इसी के तहत बरेली जेल में बंद अतीक के भाई से मिलने वाले पीलीभीत के युवक को एसओजी ने हिरासत में ले लिया. आइए बताते हैं पूरा मामला.
आपको बता दें कि बरेली जेल में बंद अतीक के भाई से पीलीभीत का युवक मिला था. इस बात की जानकारी एसओजी टीम को हुई. इसके बाद बरेली एसओजी ने उसे पीलीभीत से हिरासत में ले लिया. इसके बाद पूछताछ के लिए एसओजी टीम युवक को बरेली ले गई. पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना का है. जानकारी के मुताबिक युवक दो महीने पहले बरेली जेल में अतीक के भाई से मिला था. फिलहाल, इस मामले में पीलीभीत के कोई अधिकारी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
सूत्रों की मानें, तो बरेली एसओजी ने पीलीभीत से आरोपी युवक को हिरासत में लिया. एसओजी टीम युवक को बरेली लेकर गई है. हालांकि, जिले का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पुलिस ने कई लोगों को पकड़ा और कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा कुछ को जेल भी भेजा गया है.
बरेली जेल में बंद अतीक के भाई से मुलाकात के मामले में कई पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है. पीलीभीत जिला जेल में तैनात एक पुलिसकर्मी को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है. अब जिस पीलीभीत के युवक को हिरासत में लिया है, वह 2 महीने पहले अतीक के भाई से बरेली में जेल में मिला था.