नीतीश की खाल उधेड़ देंगे..., जातीय जनगणना के मुद्दे पर बेलगाम हुए ओमप्रकाश राजभर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1405309

नीतीश की खाल उधेड़ देंगे..., जातीय जनगणना के मुद्दे पर बेलगाम हुए ओमप्रकाश राजभर

बलिया में सावधान रथ यात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर हमलावर हुए ओमप्रकाश राजभर 

नीतीश की खाल उधेड़ देंगे..., जातीय जनगणना के मुद्दे पर बेलगाम हुए ओमप्रकाश राजभर

मनोज चतुर्वेदी\बलिया : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बिहार में जातीय आधार पर जनगणना ना कराए जाने को लेकर हमलावर हो गए हैं शुक्रवार को उन्‍होंने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में जातीय जनगणना क्‍यों नहीं करा रहे जातीय जनगणना कराने में उन्‍हें इतनी देर क्‍यों लग रही है इन सब सवालों का नीतीश को जवाब देना होगा विलंब का कारण नहीं बताया तो नीतीश की खाल उधेड़ लूंगा 

27 को गांधी मैदान में भरेंगे हुंकार 
ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को बलिया में आयोजित सावधान रथ यात्रा को संबोधित कर रहे थे  इस दौरान उन्‍होंने कहा कि बिहार में आरजेडी उनकी सहयोगी पार्टी है बावजूद इसके जातीय जनगणना कराने पर नीतीश विलंब कर रहे हैं इसका उन्‍हें हिसाब देना होगा राजभर ने कहा कि 27 तारीख को सावधान रथ यात्रा का बिहार में समापन हो रहा है इसी दौरान गांधी मैदान में नीतीश से हिसाब मांगा जाएगा   

अब्‍बास अंसारी होंगे शामिल 
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सभी पार्टियां सावधान रथयात्रा से डर गई हैं सभी पार्टियों को डर है कि कहीं ओमप्रकाश राजभर जनता को जगा ना दे। वहीं दावा किया कि उनकी पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी सावधान यात्रा के समापन पर पटना में शामिल होंगे

मेरे पास वोट की ताकत 

इससे एक दिन पहले सादात में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि उनके पास वोट की ताकत है, जो उन्हें मजबूत बना रही है इसी की बदौलत वह वर्ष 2024 में दिल्ली तक पीला झंडा लहराएंगे 

लखनऊ में डालेंगे डेरा 
बता दें कि 27 अक्टूबर को पटना में सावधान रथ यात्रा का समापन होगा इसके बाद राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए लखनऊ में डेरा डालेंगे राजभर ने कहा है कि बाबा साहेब ने बिजली के बिल को माफ करने की ताकत दी है, क्योंकि उद्योगपतियों का एक लाख करोड़ बिजली माफ हो सकता है तो घरेलू बिजली बिल क्यों नहीं 

Trending news