Digilocker App: अगर आपको भी ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स भूलने की आदत है और इसकी वजह से चालन कटता है तो यह खबर आपके काम की है. इस एप के जरिए आपको इन डॉक्यूमेंट्स को साथ लेकर चलने के झंझट और चालान दोनों से मुक्ति मिल जाएगी.
Trending Photos
Digilocker App: आधार कार्ड हो या ड्राइविंग लाइसेंस. ऐसे कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स होते हैं. जिनकी जरूरत हमें तकरीबन रोजाना ही पड़ती है. लेकिन इनको हमेशा साथ रखने पर इनके खोने या फटने की चिंता लगी रहती है. वहीं, ड्राइविंग के समय लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (आरसी), इंश्योरेंस साथ में न होने की वजह से चालान कटने की टेंशन रहती है. लेकिन अब आपके लिए राहतभरी खबर है. आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इनकी सॉफ्ट कॉपी को आप अपने साथ एक एप में रख सकते हैं. आइए जानते हैं कहां और कैसे..
यह ऐप है Digilocker. जहां आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को सेव करके रख सकते हैं. इस एप में सरकारी और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स रख सकते हैं. जिनको फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बराबर माना जाता है और हर जगह एक्सेप्ट किया जाता है. इससे न इनके खोने का डर रहेगा और सारे काम भी हो जाएंगे. आइए अब आपको बताते हैं कि आप डीजीलॉकर में इन डॉक्यूमेंट्स को किस तरह से सेव कर सकते हैं. तो चलिए आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
Digilocker में ऐसे सेव करें डॉक्यूमेंट्स
1. सबसे पहले आपको Digilocker पर जाएं.
2. इसके बाद राइट साइड में साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. यहां अपनी पर्सनल डिटेल और जरूरी जानकारियां डालें.
4. इसके बाद आपको 6 डिजिट का एक पिन सेट करना होगा. जो पासवर्ड की तरह काम करेगा. अब इसको सब्मिट करें.
5. अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएग. जिसको दर्ज करें.
6. इसके बाद अपना यूजरनेम डालना होगा. फिर सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
7. आपको अपने Digilocker होमपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
8. पेज के लेफ्ट साइड पर आपको Upload Documents का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.
9. इसके बाद अपलोड पर क्लिक करें.
10. फिर अपने सेव्ड डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें. आप एक साथ कई फाइल्स का भी सेलेक्शन कर सकते हैं.
11. ये फाइलें Uploaded Documents में उपलब्ध होंगी.