नए साल के लिए सज कर तैयार है चमोली, औली में बर्फ का लुत्फ उठाने पहुंच रहे सेलानी.
Trending Photos
पुष्कर चौधरी/चमोली: न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चमोली (Chamoli) आपके स्वागत के लिए तैयार है. नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. देश भर के पर्यटक यहां पर खूबसूरत पहाड़ियों और बर्फ के बीच नया साल मनाने के लिए आते हैं. इसके अलावा पर्यटक यहां एडवेंचर्स एक्टिविटी का भी आनंद उठाते हैं.
औली की बर्फीली ढलानें किसी परिचय की मोहताज नहीं
उत्तराखंड के चमोली जिले में हिमालय की पहाड़ियों पर स्थित औली को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं है. यहां की बर्फीली ढलानें, खूबसूरत नज़ारा, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ खुद अपनी मिसाल देश-दुनिया को पेश करते हैं. औली में भारत के ही नहीं बल्कि देश-विदेश से भी भारी संख्या में पर्यटक यहां के खूबसूरत नज़ारे का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. नए साल से एक दिन पहले बर्फबारी होने से पर्यटकों के चेहरे खिल गये हैं. इस बर्फबारी को देखते हुए 31 दिसंबर की रात और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सैलानी ने यहां रूख किया है. औली में नए साल के जश्न की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
दुनिया में कब किसने भेजा पहला SMS, व्हाट्सएप या ईमेल, नए साल से पहले जान लें ये बात
कैसे पहुंचे औली?
1-बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो औली से लगभग 279 किमी दूर है. देहरादून के सिटी सेंटर से लगभग 20 किमी दूर स्थित जॉली ग्रांट हवाई अड्डा एक अन्तेर्देशीय हवाई अड्डा है. देहरादून हवाई अड्डे से औली तक टैक्सी तथा बस सेवाएँ उपलब्ध हैं.
2-ट्रेन द्वारा
ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून सभी के पास रेलवे स्टेशन हैं. औली से निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश (लगभग 250 किमी) है. ऋषिकेश से औली बस/टैक्सी से पहुंचा जा सकता है.
3-सड़क के द्वारा
औली जोशीमठ से 16 किमी की दूरी पर है. राज्य परिवहन की बसें जोशीमठ और ऋषिकेश (253 किमी) के बीच नियमित रूप से चलते हैं. स्थानीय परिवहन संघ और राज्य परिवहन की बसें तथा टैक्सी जोशीमठ और ऋषिकेश (253 किमी), हरिद्वार (277 किमी), देहरादून (2 9 8 किलोमीटर) और दिल्ली (500 किमी) के बीच नियमित रूप से चलते हैं. जोशीमठ से आगे, औली के लिए रोपवे, बस और टैक्सी सेवाएं उपलब्ध हैं.
कारोबारियों के चेहरों पर आई रौनक
पर्यटक इन दिनों यहां टूरिस्ट स्लेजिंग, हॉर्स राइडिंग, ट्यूब राइडिंग सहित ट्रैकिंग का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. जैसे-जैसे यहा पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे आमद बढ़ने से कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक दिखाई दे रही है.
नए साल को लेकर उत्तराखंड में दिशा-निर्देश जारी, सख्ती से कराया जाएगा पालन
1-उत्तराखंड में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
2-पर्यटक स्थल पर सेलनियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं.
3-जश्न के दौरान ध्वनि प्रदूषण के संबंध में न्यायालयों के आदेश का पालन करना होगा
4-वाहन से स्टंट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी
5-ट्रैफिक के सुचारु रूप से संचालन के लिए सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती होगी
6- अराजक तत्व को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए सीमाओं पर बैरिकैटिंग की जाएगी.
7- नशे का सेवन कर वाहन चालकों की जांच व उनके विरुद्घ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
8- सुरक्षा को देखते हुए एलआईयू को अलर्ट पर रखा गया है.
WATCH: अपनों को नए साल पर इन खास मैसेज से भेजें नए साल की शुभकामनाएं