Meerut Ayurveda Mahakumbh: आयुष मंत्रालय की तरफ से देश भर में हर साल पांच आयोजन होते हैं, यह चौथा आयोजन मेरठ में हो रहा है... इसमें शामिल होने वाली 50 आयुर्वेदिक कंपनियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
Trending Photos
Meerut Ayurveda Mahakumbh: यूपी के मेरठ में 11 से 13 मार्च तक आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद है. सीएम योगी ने इस महाकुंभ का शुभारंभ किया है.. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद हैं.
सीएम योगी पीटीएस में धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह में शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व (महासम्मेलन) में देशभर के 300 से ज्यादा आयुर्वेदाचार्य जुट रहे हैं.
जनपद मेरठ में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व एवं ODOP प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर... https://t.co/vfGBk7RVTn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 11, 2023
आयुष मंत्रालय करता है हर साल पांच आयोजन
बता दें कि आयुष मंत्रालय की तरफ से देश भर में हर साल पांच आयोजन होते हैं, यह चौथा आयोजन मेरठ में हो रहा है. 13 मार्च को समापन कार्यक्रम में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल आएंगे. इसमें शामिल होने वाली 50 आयुर्वेदिक कंपनियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
आज दूसरा दिन है. रविवार को उद्घाटन आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर प्रसाद दयालु करेंगे. सोमवार को तीसरे व अंतिम दिन वैज्ञानिक सत्र होगा, जिसमें नादियाद आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुजरात के प्रो. एसएन गुप्ता, अखिल भारतीय आयुर्वेद शिक्षण संस्थान के डीन प्रो. महेश व्यास शिरकत करेंगे. रुड़की से यूनानी विशेषज्ञ डॉ. मति उल्ला आएंगे.
चलेगी निशुल्क ओपीडी,निशुल्क परामर्श और दवाइयां
महासम्मेलन के दौरान तीन दिन ओपीडी चलेंगी. ये ओपीडी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक वैद्य निशुल्क परामर्श और दवाइयां देंगे. इस दौरान आयुष मंत्रालय की तरफ से औषधीय पौधों की नुमाइश भी लगाई जाएगी. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल पहुंचेंगे मेरठ, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे सीएम योगी और उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति और सूबे के मुख्यमंत्री आयुर्वेद सम्मेलन के अलावा लोहियानगर स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भी जाएंगे. वे यहां शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.