President Election 2022: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगी मायावती, विपक्ष पर बोला हमला, कहा- हम किसी के पिछलग्गू नहीं
Advertisement

President Election 2022: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगी मायावती, विपक्ष पर बोला हमला, कहा- हम किसी के पिछलग्गू नहीं

BSP चीफ ने कहा, विपक्ष ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक से बसपा को अलग रखा. शरद पवार ने बैठक में बसपा के लीडर को नहीं बुलाया... ये उनकी सोच को दिखाता है.  राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के दौरान विपक्ष का षडयंत्र दिखा है.  हम NDA को नहीं, एक आदिवासी के समर्थन में मतदान करेंगे.

President Election 2022: NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगी मायावती, विपक्ष पर बोला हमला, कहा- हम किसी के पिछलग्गू नहीं

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में सबसे आगे दिख रही द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया है.  यूपी की राजधानी लखनऊ में बसपा मुखिया (BSP Chief) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. 

UPSC मेन्स के लिए फ्री कोचिंग कराएगी योगी सरकार, पढ़ना-रहना-खाना सब निशुल्क, ऐसे करें आवेदन

NDA को नहीं, आदिवासी के समर्थन में करेंगे मतदान 
BSP चीफ ने कहा, विपक्ष ने राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के लिए हुई बैठक से बसपा को अलग रखा. शरद पवार ने बैठक में बसपा के लीडर को नहीं बुलाया. ये उनकी सोच को दिखाता है.  राष्ट्रपति प्रत्याशी चुनने के दौरान विपक्ष का षडयंत्र दिखा है.  हम NDA को नहीं, एक आदिवासी के समर्थन में मतदान करेंगे.

योग्य-कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए फैसला-मायावती
बसपा प्रमुख ने कहा कि हमारी पार्टी ने आदिवासी समाज को अपने मूवमेंट का खास हिस्सा मानते हुए द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है. हमने यह अति महत्वपूर्ण फैसला BJP और NDA के पक्ष या फिर विपक्षी पार्टी के विरोध में नहीं लिया है. आंदोलन को ध्यान में रखते एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए यह फैसला लिया है. 

देखिए ये जानकारी का वीडियो

बसपा को बदनाम करने की साजिश
प्रेस कॉफ्रेस में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा के नेतृत्व को बदनाम करने के लिए विपक्ष कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. कांग्रेस और बीजेपी रत्ती भर भी नहीं चाहते हैं कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की सोच देश पर लागू हो. उन्होंने कहा कि हम बिना डरे फैसले लेते हैं. मायावती ने कहा, बसपा पिछलग्गू पार्टी नहीं है. पार्टी सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाए पर चलती है.

UP IPS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

Trending news