Maharajganj: सरकारी स्कूल में बार बाला ने किया धमाकेदार डांस, प्रिंसिपल ने कहा मैं छुट्टी पर था
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1475256

Maharajganj: सरकारी स्कूल में बार बाला ने किया धमाकेदार डांस, प्रिंसिपल ने कहा मैं छुट्टी पर था

Maharajganj News: महाराजगंज के कंपोजिट विद्यालय में आर्केस्ट्रा पर नर्तकी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद बीएसए ने प्रिंसिपल के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

Maharajganj: सरकारी स्कूल में बार बाला ने किया धमाकेदार डांस, प्रिंसिपल ने कहा मैं छुट्टी पर था

महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज में लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम सोंधी स्थित कम्पोजिट विद्यालय में आर्केस्ट्रा पर नर्तकी के डांस का सामने आया. दरअसल, इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्कूल में डांस का वीडियो वायरल होने पर विद्यालय के शिक्षक समेत प्रिंसिपल सख्ते में आ गए, क्योंकि शासन का नियम है कि शादी-विवाह या किसी भी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय या उसके परिसर में नहीं होना है. अब इस मामले में बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ नोटिस जारी की गई है.

Petrol Pump: योगी सरकार ने UP में पेट्रोल पंप खोलना किया आसान, जानिए शर्तें

दरअसल, नियम-कानून को दरकिनार कर बीते 4 दिसम्बर को इस विद्यालय परिसर में एक शादी के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. आर्केस्ट्रा पर नर्तकी का नृत्य हुआ और बड़ी संख्या में बैठकर लोगों ने नृत्य का लुत्फ लिए. वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं किस तरह एक डांसर विद्यालय परिसर में ही जमकर अश्लील गाने पर डांस कर रह थी और लोगों उस डांस का मजा ले रहे थे. आर्केस्ट्रा का आयोजन करने वाले और वहां पर आर्केस्ट्रा में अश्लील गानों का मजा लेने वाले लोग यह बिल्कुल नहीं सोचे कि यह विद्यालय परिसर में है और यहां पर छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.

आपको बता दें कि वीडियो वायरल होने से जिम्मेदार लोगों पर आफत आ गई है. वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. वहीं, इस मामले में प्रधानाध्यापक लालचंद गुप्ता ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उस दिन वो अवकाश पर थे, विद्यालय की चाबी गांव के रसोइयों के पास थी. दरअसल, प्रधानाध्यापक की ये दलील अपने आप में बड़े सवाल खड़े करती है. 

Entertainment News: उर्फी जावेद ने सड़क पर सबको किया दंग, सोशल मीडिया पर जमकर किया जा रहा ट्रोल

मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में किसी भी आयोजन के लिए पूरी तरह रोक है. इस आयोजन को लेकर संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. फिलहाल, इस मामले आगे क्या होता है ये देखने वाली बात होगी.

UP Nagar Nikay chunav 2022: क्या है निकाय चुनाव के मायने, क्या है नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में अंतर?

Trending news