UP News Today Live: रामपुर उपचुनाव से पहले आजम खान को तगड़ा झटका, मीडिया प्रभारी शानू ने जॉइन की बीजेपी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1450490

UP News Today Live: रामपुर उपचुनाव से पहले आजम खान को तगड़ा झटका, मीडिया प्रभारी शानू ने जॉइन की बीजेपी

UP Breaking News Live: उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 21 November 2022:  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.


 

 

 

UP News Today Live: रामपुर उपचुनाव से पहले आजम खान को तगड़ा झटका, मीडिया प्रभारी शानू ने जॉइन की बीजेपी
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 21 November 2022:  कोविड 19 में अनाथ हुए बच्चों को कल योगी सरकार लैपटॉप बांटेगी. मैनपुरी लोकसभा की जसवंतनगर विधानसभा में  सम्मेलन. ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग का मामला-साइंस्टीफिक सर्वे की मांग खारिज किए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई. सीएम योगी के गुजरात चुनाव प्रचार का दूसरा दिन है. तीन दिवसीय पीलीभीत दौरे पर आनंदीबेन पटेल.खतौली से बीजेपी के निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की याचिका पर आज सुनवाई होगी.माफिया मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को ईडी की टीम आज कोर्ट में पेश करेगी.  . उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड.

 

21 November 2022
16:01 PM

मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को भेजा गया जेल
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने जेल भेज दिया है. शरजील रजा को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया है. 14 दिनों की कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद आज मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने शरजील रजा को जिला न्यायालय में पेश किया था. 7 नवंबर को गाजीपुर से शरजील रजा को ईडी ने गिरफ्तार किया था.  शरजील रजा पर माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध साम्राज्य को संचालित करने का आरोप है.  

15:59 PM
कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह गिरफ्तार 
देहरादून: कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
15:56 PM

झांसी खेत पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, पुत्र की मौत
झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव के रहने वाले पिता-पुत्र खेत पर काम करने गये हुये थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पिता पुत्र पर लोहा की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें बेटे महेंद्र की मौके पर मौत हो गई जबकि पिता काशीराम गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के भाई का आरोप है कि चार-पांच दिन पहले गांव के ही लोगों से झगड़ा हुआ था. उसी विवाद के चलते हमला किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी काशीराम को उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्यारे की तलाश शुरु कर दी है. 

15:29 PM

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बोला हमला, देश की तिजोरी का लुटेरा बताया
अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने गांधी परिवार को देश की तिजोरी का लुटेरा बताया है. उन्होंने राहुल गांधी को अमेठी की जनता को वोट के लिए इस्तेमाल करने वाला भी बताया है. दअरसल स्मृति इरानी यहां लगभग छह करोड़ लागत से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंची थीं. डीह प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्हें बताया गया कि यहां पहली बार कोई सांसद आया है. इस बात का संज्ञान लेते हुए स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार यहां बार बार जनता का आशीर्वाद प्राप्त करता रहा है लेकिन उन्हें धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया. 

14:54 PM

BJP सांसद आरके पटेल को 1 साल की सजा

बीजेपी सांसद आरके पटेल (BJP MP RK Patel) को 1 साल की सजा, 16 अन्य आरोपियों को भी हुई सजा. चित्रकूट में 2009 के दौरान विरोध प्रदर्शन के माले में यह सजा कोर्ट ने सुनाई है. इन पर प्रदर्शन के दौरान ट्रेन रोकने का आरोप था. तीन दोषियों को 1-1 माह की सजा हुई है.

14:30 PM

कुख्यात सुनील राठी को कोर्ट में किया गया पेश, पेशी के दौरान भारी बल रहा मौजूद
पश्चिम के सबसे बड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश सुनील राठी की आज बागपत कोर्ट में पेशी हुई. दिल्ली पुलिस भारी सुरक्षा बल के साथ सुनील राठी को लेकर बागपत कोर्ट पर पहुंची. जहां कई मामलों में सुनील राठी और उसकी मां राजबाला की कोर्ट में पेशी हुई.  बताया जा रहा है कि बागपत में हुए हिस्ट्रीशीटर परमवीर तूगाना की हत्या,सहित कई अन्य मामलो में सुनील राठी को कोर्ट में पेश किया गया. सुनील राठी की पेशी के दौरान बागपत कोर्ट पूरी तरह से छावनी में तब्दील रहा. बागपत पुलिस और दिल्ली पुलिस कोर्ट में चप्पे-चप्पे पर तैनात रही और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने कोर्ट में चेकिंग अभियान चलाया. 

14:00 PM
13:51 PM

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ने ली तीन लोगों की जान
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के चोपन रोड गजराज नगर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के दौड़ने से फिर बड़ी दुर्घटना हुई. रात्रि में लगभग 12 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने शादी समारोह के लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवतियों समेत तीन लोग घायल हो गए. आनन फानन में पहुंची पुलिस ने तीनों को चोपन सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बोलेरो चला रहे युवक नशे में धुत था पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लिया है.

13:47 PM

रायबरेली में चालक को बंधक बनाकर पान मसाला ले लदा डीसीएम लूटा
कार सवार अज्ञात बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर पान मसाला लदा डीसीएम लूट लिया. चालक को बंधक बना कर रायबरेली के तिवारीपुरवा गांव में फेंक दिया. होश आने पर ग्रामीणों की मदद से चालक ने पुलिस को सूचना दी. डीसीएम में लाखों रुपये का पान मसाला लदा था. बंधक बना कर लूट की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. रायबरेली पुलिस के साथ ही एसपी उन्नाव और एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची. घटना मौरावां थानाक्षेत्र के अकोहरी गांव के पास सुबह 4 बजे हुई. 

13:29 PM

एनआईए अफसर तंजील हत्याकांड का आरोपी मुनीर की इलाज के दौरान वाराणसी के बीच में मौत 
2020 में एनआईए अफसर तंजील अहमद की हत्या के बाद सुर्खियों में आए मुनीर की वाराणसी के बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई. मुनीर को कड़ी सुरक्षा में जेल में रखा गया था. तंजील पर यूपी समेत दिल्ली तक कई राज्यों में लूट और हत्या के मामले दर्ज थे. राजधानी लखनऊ में भी उसने होटल मालिक अमन वर्मा की हत्या की थी, उसे गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सोनभद्र जेल भेजा गया था. एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड में मुनीर को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी थी. 

13:18 PM

जसवंतनगर पहुंचे अखिलेश, शिवपाल 

12:19 PM

मां गंगा के शीतकालीन प्रवास, हर्षिल मुखबा मोटर मार्ग पर PWD की बड़ी लापरवाही
उत्तराखंड सरकार शीतकालीन चार धाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है, तो दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी उत्तरकाशी मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा की शीतकालीन यात्रा पर पलीता लगाने का कार्य कर रहा है. माँ गंगा के पुजारी का कहना है कि लोक निर्माण विभाग भटवाड़ी द्वारा हर्षिल-मुखबा मोटर मार्ग पर पुल निर्माण के एवज में बिना वैकल्पिक मार्ग बनाएं जानबूझकर पूरी सड़क क्षतिग्रस्त कर दी, और लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क क्षतिग्रस्त करने के बाद पिछले 7 दिनों से कार्य भी बंद पड़ा है। 

12:15 PM

इटावा के जसवंतनगर में चल रहा सम्मेलन, अखिलेश यादव और शिवपाल करेंगे संबोधित
इटावा के जसवंतनगर विधानसभा में आज सपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमे अखिलेश शिवपाल रामगोपाल यादव आये हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित करेंगे. शिवपाल सिंह यादव के विधानसभा में हो रहे इस कार्यक्रम में जसवंतनगर ब्लॉक के सभी बूथ अध्यक्ष,सेक्टर प्रभारी,बीडीसी,प्राधान मौजूद रहेंगे,शिवपाल सिंह यादव मंच पर पहुंच चुके है अखिलेश का इंतजार किया जा रहा है.

12:00 PM

याजदान बिल्डिंग पर आज भी चल रहा एलडीए का हथौड़ा
याजदान बिल्डिंग पर आज भी चल रहा एलडीए का हथौड़ा. सिविल जज ने ध्वस्तीकरण रोकने का दिया था आदेश. एलडीए वीसी ने कहा हमारे पास अभी नहीं आया कोई भी आदेश इसलिए जारी रहेगी कार्रवाई.

11:59 AM

मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को आज भेजा जा सकता है जेल
प्रयागराज: माफिया मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को आज भेजा जा सकता है जेल. मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार शरजील रजा को आज भेजा जा सकता है जेल. ईडी की टीम दोपहर बारह बजे तक कोर्ट में शरजील रजा को करेगी पेश. 14 दिनों की कस्टडी रिमांड अवधि आज दोपहर दो बजे होगी ख़त्म. कस्टडी रिमांड अवधि खत्म होने से पहले शरजील रजा को कोर्ट में पेश करेगी ईडी. 7 नवंबर को ईडी की टीम ने शरजील रजा को गाजीपुर से किया था गिरफ्तार.

11:06 AM

आसिम राजा के खिलाफ खोला मोर्चा
रामपुर उप-चुनाव में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मशहूर अली मुन्ना ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम राजा के खिलाफ खोला मोर्चा.असीम राजा को वोट ना देने की अपील की है. मुन्ना का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराने के लिए पूरे चुनाव में भी लगातार लोगों के बीच जाकर अपील करते रहेंगे. आपको बता दें की मुन्ना सपा के टिकट से नाराज़ थे और उन्होंने अब मोर्चा खोल दिया है.

11:06 AM

मैनपुरी लोकसभा की जसवंतनगर विधानसभा में  सम्मेलन
जसवंतनगर विधानसभा में कल समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद रहेंगे. सम्मेलन से पहले शिवपाल सिंह और आदित्य यादव ने पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने के लिए दिशा निर्देश भी दिए हैं. इस सम्मेलन में ब्लॉक अध्यक्ष बूथ स्तर पदाधिकारी मौजूद रहेंगे जिनको आने वाले चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे.आज का सम्मेलन ऐतिहासिक होने वाला है.

 

10:56 AM

यूपी के औद्योगिक विकास की तरफ से निवेश के लिए निमंत्रण शुरू
यूपी के औद्योगिक विकास की तरफ से निवेश के लिए निमंत्रण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है .औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने दिया आमंत्रण.ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए 13 देशों के औद्यौगिक मंत्रियों को निमंत्रण. UAE, जापान, जर्मनी, थाईलैंड, मैक्सिको, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, कैनेडा के औद्यौगिक विकास मंत्रियों को GIS के लिए भेजा न्योता.

 

10:50 AM

करण महरा का हल्द्वानी दौरा
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महरा का हल्द्वानी दौरा, मीडिया से होंगे मुखातिब, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.

 

10:42 AM

सोमेश्वर में रेखा आर्य
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य अपनी विधानसभा सोमेश्वर में पहुंची.कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से करेंगी मुलाकात.

 

10:30 AM

 स्मृति ईरानी का रायबरेली दौरा
केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का आज रायबरेली दौरा है. लखनऊ एयरपोर्ट से सलोन विधानसभा पहुंचेगी केंद्रीय मंत्री, डीह ब्लाक में 6 करोड़ की लागत से किये गए 101 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगी.

10:30 AM

सीतापुर दौरे पर दयाशंकर सिंह
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आज सीतापुर में एक निजी कार्यक्रम में  शिरकत करेंगे.

 

10:21 AM

सजा के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
खतौली से बीजेपी के निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की याचिका पर आज सुनवाई होगी. निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाए जाने की मांग की है. मुजफ्फरनगर के कवाल में 2013 में हुए दंगे के आरोप में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है.सजा के चलते विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है.

 

10:21 AM

सजा के खिलाफ दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
खतौली से बीजेपी के निवर्तमान विधायक विक्रम सैनी की याचिका पर आज सुनवाई होगी. निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाए जाने की मांग की है. मुजफ्फरनगर के कवाल में 2013 में हुए दंगे के आरोप में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है.सजा के चलते विक्रम सैनी की विधानसभा सदस्यता भी रद्द हो चुकी है.

 

10:18 AM

शरजील रजा की कोर्ट में पेशी
माफिया मुख्तार अंसारी के साले शरजील रजा को ईडी की टीम आज कोर्ट में पेश करेगी. ED नें शरजीत को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. 7 नवंबर को ईडी ने शरजील रजा को गिरफ्तार किया. 14 दिनों की ईडी की कस्टडी रिमांड पर है शरजील रजा. माफिया मुख्तार के अवैध साम्राज्य को संचालित करने का है आरोप.

 

09:55 AM

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग का मामला
साइंस्टीफिक सर्वे की मांग खारिज किए जाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई.प्रयागराज ज्ञानवापी परिसर के अंदर मिले शिवलिंग का मामला, साइंस्टीफिक सर्वे की मांग वाली याचिका खारिज करने को हाईकोर्ट में चुनौती, हिंदू पक्ष ने वाराणसी न्यायालय के फैसले को हाईकोर्ट में दी है चुनौती, इलाहाबाद हाईकोर्ट कल हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने राज्य सरकार और एएसआई को जारी किया था नोटिस, कोर्ट ने नोटिस जारी कर दोनों से मांगा था जवाब, 14 अक्तूबर 2022 को जिला न्यायालय वाराणसी ने खारिज की थी हिंदू पक्ष की याचिका.

09:53 AM

याजदान बिल्डर्स मामला
लखनऊ-याजदान बिल्डर्स मामले में जारी रहेगी या नहीं इस पर सुबह अदालत के आदेश के बाद एलडीए वीसी फैसला लेंगे ....उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में याजदान बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोकने के लिए रविवार को वकीलों की एक टीम मौके पर पहुंची थी जिसके बाद काफी बहस हुई. LDA के वीसी का कहना है कि कोर्ट की आदेश की कॉपी अभी नही मिली है. कॉपी मिलने के बाद कार्रवाई होगी या नही होगी उस पर फैसला लिया जाएगा.

09:52 AM

Uttarakhand: कांग्रेस में वर्चस्व की जंग
प्रीतम करेंगे सचिवालय कूच तो अध्यक्ष करन माहरा हल्द्वानी में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

09:47 AM

उत्तराखंड-राज्य कैबिनेट की बैठक
राज्य कैबिनेट की आज बैठक है. ये बैठक दोपहर 3:00 बजे से सचिवालय में होगी.

 

09:24 AM

तीन दिवसीय पीलीभीत दौरे पर आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल  आनंदीबेन पटेल का तीन दिवसीय पीलीभीत दौरा है. दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पीलीभीत पुलिस लाइन पर हैलीकॉप्टर उतरेगा.
2 बजकर 55 मिनट पर कार द्वारा पहुचेंगी वाईफरकेशन. वाईफरकेशन में ही होगा रात्रि विश्राम. 22 नवम्बर को सुबह 9 बजकर 30 मिनट से बार्डर एरिया के नौजलिया नकटा गाँव का करेंगी दौरा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका स्पॉट के अरण्य कुटीर में होगा रात्रि विश्राम. 23 नवम्बर को होगी रवानगी.

 

09:02 AM

योगी सरकार बांटेगी लैपटॉप
कोविड 19 में अनाथ हुए बच्चों को आज योगी सरकार लैपटॉप बांटेगी. कक्षा 9 या उससे ऊपर के 200 बच्चों को मिलेगा लैपटॉप.उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 के तहत कोविड- 19 में अनाथ हुए बच्चों को लैपटॉप बाटेंगी. 12 बजे जिला पंचायतीराज मुख्यालय में होगा वितरण. मंत्री बेबी रानी मौर्य और प्रतिभा शुक्ला रहेंगी मौजूद.

08:58 AM

सीएम योगी का आज का कार्यक्रम
सुबह 11.40 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ से
1.25 बजे-आगमन,बडोदरा एयरपोर्ट, गुजरात
1.55 बजे-आगमन,हेलीपैड, रेवाज़िन,नसवाड़ी,जिला छोटा उदयपुर, गुजरात
2.15  से 3 बजे तक- संखेड़ा वि.स. में जनसभा/प्रत्याशी अभिसिंह मोती सिंह टाड़वी/स्थान-बस डिपो,नसवाड़ी
3.55 बजे-आगमन,हेलीपैड, सिद्धि विनायक,महमेदाबाद,जिला खेड़ा
4.15 से 5 बजे तक-जनसभा वि.स.महमेदाबाद/प्रत्याशी अर्जुनसिंह उदेसिंह/स्थान-स्वामीनारायण मंदिर,खटराज चोकडी,जिला खेड़ा
5.45 बजे-आगमन,अहमदाबाद एयरपोर्ट
6.45 बजे-आगमन,पोरबंदर एयरपोर्ट
7 बजे से 7.45 तक- जनसभा वि.स. पोरबंदर/प्रत्याशी- बाबूभाई बोखरिया/स्थान- चौपाटी पार्टी स्लॉट,पोरबंदर
8 बजे-प्रस्थान,पोरबंदर एयरपोर्ट से
10.10 बजे-आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

 

08:58 AM

गुजरात चुनाव प्रचार का दूसरा दिन
सीएम योगी के गुजरात चुनाव प्रचार का दूसरा दिन है. सीएम योगी गुजरात चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक हैं. CM योगी छोटा उदयपुर, खेड़ा ,पोरबंदर जिलों के चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

 

Trending news