उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...
Trending Photos
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 8 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....
बाइक बोट घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच करेगी CBI
बाइकबोट घोटाले से संबंधित सभी मामलों की जांच सीबीआई करेगी. प्रदेश सरकार ने इसकी सिफारिश केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से सीबीआई से जांच कराए जाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. उत्तर प्रदेश में बाइक बोट से संबंधित 118 मामले दर्ज हैं. इसमें से 11 मामलों की जांच पहले से सीबीआई कर रही है, बाकी 107 मामलों की जांच उत्तर प्रदेश की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा कर रही है.
एसआई भर्ती 2015 की होगी विजिलेंस जांच
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया है एसआई भर्ती 2015 की विजिलेंस जांच करेगी. शासन ने इसके लिए बाकायदा एक पत्र भी जारी किया है. आपको बता दें कि 339 पदों पर 2015 में एसआई की भर्ती हुई थी. जिसको लेकर सवाल उठ रहे थे. अब इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस करेगी. विजिलेंस के निदेशक अमित कुमार सिन्हा ने इस बात की जानकारी दी है कि शासन ने जांच के लिए पत्र जारी किए हैं. जिसके आधार पर अब विजिलेंस शुरू करने जा रही है.
अवैध पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई
रायबरेली में अवैध रूप से संचालित पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां ऊंचाहार में प्रशासन और चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अल्ट्रासाउंड सेंटर्स और पैथालॉजी की जांच की है. टीम ने एनटीपीसी हॉस्पिटल का अल्टरसाऊंड सेंटर भी चेक किया है. इस दौरान यहां तकनीकी खराबी के चलते अल्टरसाऊंड मशीन बंद पाई गई. हालांकि यहां प्रपत्र दुरुस्त मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ सीएचसी के सामने स्थित पैथोलॉजी का संचालन फर्जी पाए जाने पर उसे सीज कर दिया गया है.
तस्करी को ले जाए जा रहे 108 कछुए पकड़े
बदायूं: वाहन चेकिंग के दौरान शक होने पर बाइक छोड़ कर भागे तस्कर के कब्जे से 108 कछुओं को बरामद किया गया है. बरामद कछुओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है. चेकिंग कर रही टीम ने जब तस्कर की घेराबंदी करना चाही तो वह बाइक को फेंक कर भाग खड़ा हुआ. मामला बिसौली कोतवाली इलाके का है. यहां चौराहे पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक पर थैले टांगे हुए एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस टीम को शक हुआ तो उसकी घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को फंसता देख तस्कर बाइक छोड़ कर भाग गया. पुलिस कर्मियों ने जब देखा तो बाइक पर टांगे थैलों में कछुए थे, जो तस्करी कर ले जाए जा रहे थे. पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी कछुओं को वन दरोगा के सुपुर्द कर दिया. साथ ही बाइक को सीज कर दिया है.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत
जौनपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया. जिसको स्थानीय लोगों ने सामुदायिक केंद्र में कराया भर्ती कराया है. मामला केराकत थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर पचवर गांव का है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल जौनपुर का दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
जौनपुर प्रोटोकॉल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 09 सितंबर को 10.00 बजे पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर पहुचेंगे. 10.10 से 10.25 तक निर्माणाधीन उमानाथ स्वशासी राज्य चिकित्सा जौनपुर का निरीक्षण करेंगे, 10.35 से 10.45 बजे तक निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पचहटिया का निरीक्षण करेंगे, 11.00 से 12.00 बजे तक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास व जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके उपरांत 12.25 बजे हेलीपैड पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से प्रस्थान करेंगे.
मीरजापुर: नवरात्रि मेले के आयोजन से पहले बैठक
विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्रि के मेले में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीआईजी ने प्रशासनिक भवन में बैठक की. इसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा श्रीविंध्य पंडा समाज के लोग जुटे. मेले में प्रतिदिन लाखों की तादाद में आने वाले भक्तों को सुविधा देने पर विचार विमर्श किया गया. शारदीय नवरात्रि मेला 26 सितंबर से आरंभ हो रहा है. कोरोना के कारण दर्शन पूजन से वंचित भक्त वासंतिक नवरात्रि में भारी संख्या में आए थे.
आजमगढ़: लूटे गए गहनों के साथ दबोचा गया इनामी लुटेरा
शहर में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को दिया था अंजाम. आजमगढ़ के शहर कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से आज सुबह लूटे गए गहनों के साथ 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गये बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई सोने की दो चेन बरामद की हैं.
लखनऊ: लेटे हनुमान जी मंदिर में दो मूर्तियों को खंडित करने का मामला
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ भगवान की मूर्तियां हिलाने का मामला. सीसीटीवी में एक व्यक्ति एक मूर्ति को हिलाता हुआ दिखा रहा है. वहीं, दूसरी मूर्ति को तोड़ने के लिए पत्थर ले जाता हुआ दिख रहा है. पुलिस अपनी जांच के बाद आरोपी युवक को नशे में होने की बात बता रही थी, लेकिन मंदिर ट्रस्टी के हिसाब से सीसीटीवी में ऐसी कोई हरकत नहीं दिख रही, जिससे वो होश में लग रहा हो.
पीलीभीत: शिक्षा मंत्री में ने कहा, दिल्ली में मात्र 18 लाख बच्चे, जबकि यूपी में 1.92 करोड़ बच्चे ले रहे शिक्षा
एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने पुरनपुर तहसील क्षेत्र के चाट फिरोजपुर के कमपोजिट विद्यालय में मध्यान भोजन कक्ष का उद्घाटन किया. उसके बाद स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील का स्वाद चखा. शिक्षा मंत्री से जिले में परिषदीय विद्यालयों में जर्जर बिल्डिंग व विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था व दिल्ली के सरकारी स्कूल पर सवाल किया गया तो शिक्षा मंत्री सारी व्यवस्थाओं को जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिलाया.
महिला सिपाही को वर्दी में इंस्टाग्राम पर वीडियो रील बनाना पड़ा भारी, सस्पेंड
मुरादाबाद: महिला सिपाही को वर्दी में इंस्टाग्राम पर वीडियो रील बनाना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने पर एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुठियाला ने निलंबित कर दिया है. महिला सिपाही मोहिनी ने वर्दी में वीडियो रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे. जिससे खाकी की नियमावली का उल्लंघन हुआ. सिपाही मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो स्क्वॉड में तैनात थी. मुरादाबाद पुलिस ने जांच के बाद महिला सिपाही पर निलंबन की कार्यवाही की.
अयोध्या में मंदिर पर दावेदारी का विवाद
राम नगरी अयोध्या 7 दशकों से राम मंदिर विवादों के कारण जाना जाता था. 9 नवंबर 2019 में यह विवाद समाप्त हो गया और आज मंदिर निर्माण का कार्य हो रहा है, लेकिन आज एक और मंदिर के विवाद का मामला इस समय अयोध्या में चर्चा का विषय बना हुआ है. अयोध्या भर के संत इस मंदिर के विवाद को लेकर दो गुटों में आमने सामने दिखाई दे रहे हैं. राम नगरी अयोध्या में इन दिनों मंदिर विवाद मामले को लेकर माहौल गर्म है, लेकिन यह मामला राम मंदिर का नहीं बल्कि तपस्वी छावनी मंदिर को लेकर है.
DPRO के वरिष्ठ लिपिक 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
महोबा जिले में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात वैभव को 15000 की रिश्वत लेते लखनऊ की एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा है. शहर के एक होटल से एंटी करप्शन टीम लखनऊ के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी से 2 माह के रुके वेतन को निकालने की एवज में 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
मऊ: तेज बारिश के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर की जगह कार से वाराणसी के लिए रवाना हुए.
गाजियाबाद में 11 साल के बच्चे पर Pitbull ने किया हमला, आए 200 टांके
गाजियाबाद थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र सेक्टर 23 संजय नगर में रहने वाले पुष्प त्यागी नामक 11 वर्षीय बच्चे पर पुटबुल ब्रीड के डॉग ने जानलेवा हमला किया है. बच्चे के चेहरे पर करीब 200 टांके आए है. इस घटना से परिजनों में काफी रोष है. जानकारी के मुताबिक, सुभाष त्यागी ने भी बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था, जिनके ऊपर नगर निगम ने ₹5000 का दंड लगाया गया है.
मदरसों का ही नहीं आरएसएस की शिक्षण संस्थाओं का भी हो सर्वे-चौधरी वीरेंद्र
प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे को लेकर दारुल उलूम देवबंद 24 सितंबर को एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है. जिसमें आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. सरकार के इस फैसले का लगातार उलेमा व मदरसा संचालक विरोध कर रहे हैं तो वहीं हिंदू संगठन सरकार के फैसले के समर्थन में खड़े हैं. अब राष्ट्रवादी सेना ने राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजकर मांग की है कि सरकार की यह कार्यवाही एक तरफा है. राष्ट्रवादी सेना के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी बिरेंदर सिंह ने कहा है कि सरकार को संविधान के अनुसार कार्य करना चाहिए. किसी एक वर्ग को टारगेट नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सर्वे कराना है तो सभी धर्मों के शिक्षण संस्थानों का होना चाहिए. साथ ही आर एस एस द्वारा चलाए जा रहे शिक्षण संस्थानों का भी सर्वे होना चाहिए.
कौशांबी: अंतिम संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों का भाजपा नेता के भतीजे ने रोका रास्ता
कौशांबी जिले में भाजपा नेता के भतीजे ने ग्रामीणों का रास्ता उस समय रोक दिया, जब वह शव को लेकर अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. ग्रामीणों ने रास्ता रोके जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है.
जालौन: स्कूली बच्चों को ले जाने वाले बिना परमिट के वाहनों पर कानूनी कार्रवाई
गुरुवार को एआरटीओ जालौन विनय पांडेय ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान तीन विद्यालय वाहनों को पकड़ा गया. एआरटीओ के मुताबिक ये वो वाहन हैं, जो विभाग द्वारा तय किए गए मानकों को पूरा नहीं कर रहे थे और बच्चों को स्कूलों में ले जाने के काम में लगे हुए थे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार यह सूचना मिल रही थी कि स्कूली वाहनों में बच्चों को भूसे की तरह ठूंस कर ले जाया जा रहा था. बहुत से वाहन तो बिना जरूरी प्रपत्रों के स्कूल परिवहन में लगे हुए थे. वहीं, आज एआरटीओ की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. बातचीत में एआरटीओ ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले यह सुनिश्चित करें कि जिस वाहन में बच्चों को भेज रहे हैं वो हर तरह से ठीक है और उनके बच्चे सुरक्षित रहेंगे.
अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ऑफर पर कहा अखिलेश जी कभी पिछड़ों का भला नहीं चाहते हैं. इसलिए उनका यह ऑफर राजनीति से प्रेरित है. उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसलिए वह किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं. ताकि उनका सही से इलाज हो सके और वह फिर इस तरह की बातें ना करें. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी के विधायक खुद भारतीय जनता पार्टी में आना चाहते हैं लेकिन हम उन्हें अभी ले नहीं रहे हैं
बस्ती पुलिस पर लापरवाही का आरोप
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में जमकर उपद्रव हुआ. गिरफ्तारी की मांग को लेकर किशोर के शव को सड़क पर रखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. भीड़ से कुछ लोग पथराव करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने बाल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आप को बता दें 1 माह पूर्व गाड़ी के हॉर्न को बजाने को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, इलाज के दौरान किशोर की एक महीने बाद मौत हो गई थी.
टिहरी झील का बढ़ा जलस्तर
पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में टिहरी झील का जलस्तर करीब 827 मीटर तक पहुंच चुका है, जिससे झील से सटे आसपास के गांव में भी खतरा पैदा हो गया है. हालांकि, जिला प्रशासन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना है कि टिहरी झील में 830 मीटर तक पानी स्टोरेज करने की क्षमता है. जिसके करीब पानी का जलस्तर पहुंच चुका है. किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह तैयार है. झील के स्तर पर भी नजर रखी जा रही है.
सीबीआई जांच कराने से क्यों डर रही सरकार: बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी
प्रदेश में यूकेएसएसएससी और विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस के बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि सरकार की मंशा यदि नेक है तो फिर वह इन घपलों की जांच सीबीआई से कराने में क्यों डर रही है. यूकेएसएसएससी और विधानसभा में भर्ती घपले पर कांग्रेस शुरू से विरोध कर रही है. सरकार को रूलिंग जज की निगरानी में मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.
अलीगढ़: छेड़खानी की घटना के बाद दलित परिवार ने किया पलायन
अलीगढ़ में दलित किशोरी से हुई छेड़खानी तथा उसके पिता से मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई से नाराज पीड़ित परिवार देर शाम अपना घर छोड़ कर चला गया. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दोपहर में परिवार न्याय की मांग लेकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा था, जहां उसे न्याय मिलता हुआ नहीं दिखा. जिसके बाद शाम को पूरा परिवार एक टेंपो में बैठकर अपने घर पर ताला लगा कर चला गया. 1 दिन पहले पीड़ित परिवार ने अपने मकान पर यह मकान बिकाऊ है लिखवाया था.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नोएडा दौरा
ग्रेटर नोएडा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नोएडा के दौरे पर हैं. सबसे पहले इंडिया एक्सपो ग्रेटर नोएडा पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. उसके बाद पार्टी के 116 स्थित कार्यालय आकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की.
रायबरेली में पिस्टल चोर गिरफ्तार
रायबरेली में कोल्ड स्टोर व्यवसायी की चोरी हुई पिस्टल और एक लाख 95 हज़ार की नगदी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस ने चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है. मामला जगतपुर थाना इलाके के जिगना गांव का है. यहां धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति का कोल्ड स्टोर है. कुछ दिन पहले धर्मेंद्र अपने कोल्ड स्टोर आये थे. यहां रात्रि विश्राम के दौरान उनका बैग चोरी हो गया था. धर्मेंद्र ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, तभी जिगना गांव के दो व्यक्तियों के बारे में सूचना मिली कि वह इन दिनों गांव के लोगों पर पैसा बहुत खर्च रहे हैं. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को उठा लिया. पूछताछ में दोनों टूट गए. बैग चोरी समेत किराने की एक दुकान में भी चोरी कुबूल की. पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी किये गए पिस्टल व कारतूस समेत 1 लाख 95 हज़ार रुपये बरामद कर लिए. अभियुक्तों ने बताया कि 5 हज़ार रुपये उन लोगों ने गांव वालों के ऊपर उड़ा दिया. पुलिस ने इनके कब्ज़े से पूर्व में चोरी किये गए किराना दुकान के सामान समेत दो देसी तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की है.
अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से काम हो रहा: सीएम योगी आदित्यनाथ
मऊ पहुंचे CM योगी ने कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति से काम हो रहा है. माफिया कोई भी हो, कहीं भी उसे पाताल से निकाल कर लाएंगे. यहां के क्षेत्र को माफियाओं ने लूट लिया. यहां के माफिया ने क्षेत्र को दीमक की तरह चाट खाया. गरीबों के हक पर डाका डालते रहे. आज इसी की भरपाई सरकार उनसे और उनके खानदान से करवा रही है.
लखनऊ में दो अस्पतालों को नोटिस
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. राजधानी में मानकों के अनुरूप ही अस्पताल चल सकेंगे. नर्सिंग होम्स के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने रॉकलैंड अस्पताल को नोटिस दिया. फायर सुरक्षा मानकों पर अस्पताल खरा नहीं उतरा. अस्पताल में एक्सपायरी इंजेक्शन मिले. इसके अलावा लिब्रा अस्पताल को भी अनियमितता बरतने के लिए नोटिस दिया गया है.
मेरठ: अवैध कॉलोनियों पर चला एमडीए का बुलडोजर
मेरठ में एमडीए का मिशन-12 जारी है. इसी क्रम में अवैध कॉलोनियों पर एमडीए का बुलडोजर चला. 12 अलग-अलग जगह पर एमडीए का बुलडोजर गरज रहा है. एमडीए का पीला पंजा लगातार अवैध निर्माणों पर चल रहा है. मेरठ के मोहिद्दीन पुर और नगला काशी में 30000 वर्ग मीटर की जमीन पर कार्रवाई हुई.
वाराणसी कोर्ट में पेशी के दौरान BSP सांसद अतुल राय बेहोश
वाराणसी कोर्ट में पेशी के दौरान BSP सांसद अतुल राय बेहोश हो गए. पुलिस और वकील उठाकर कोर्ट के भीतर ले गए. जहां से कोर्ट के आदेश पर एम्बुलेंस से नैनी जेल भेजा दिया गया. वकील ने आपत्ति जताई है. दरअसल, घोसी सांसद अतुल राय वाराणसी के एमपी एमएलए उज्जवल उपाध्याय के कोर्ट में पेश होने के लिए कचहरी पहुंचे थे. वाराणसी लंका थाने की पुलिस ने रेप पीड़िता को उकसाने के मामले में ज्यूडिशियल रिमांड के बाबत कोर्ट में अप्लाई किया था. पिछले 37 महीनों से अतुल राय प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. हालांकि, इस मामले में 6 अगस्त को ही MP-MLA कोर्ट से बरी हो चुके हैं.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाहिद का मामले में सिविल जज सीनियर डिविजन मथुरा की अदालत में आज 4 मामलों में न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख दी है. अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा की याचिका पर मथुरा की सिविल कोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 7 अक्टूबर दी है याचिकाकर्ता दिनेश शर्मा द्वारा न्यायालय से शाही ईदगाह पर कोर्ट कमिशन नियुक्त करके सर्वे कराए जाने की मांग की है.
डीएम जालौन की पहल अब विकासखंड की महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर
महिलाओं को स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए जालौन में जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वही इसकी शुरुआत जालौन के डकोर विकासखंड से हुई. जिसमें डीएम चांदनी सिंह ने आयोजित वर्कशॉप में शिरकत की और 15 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की ओर अग्रसर किया जायेगा. एनआरएलएम योजना और प्रेरणा ओजस बल्ब निर्माण इकाई के सहयोग से समूह की महिलाओं द्वारा सौर ऊर्जा बल्ब बनाए जाएंगे. इस योजना के तहत महिलाओं को मानदेय के रूप में ₹6000 प्रतिमाह मिलेंगे साथ ही रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा होगा.
मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले से जुड़ी 4 याचिकाओं पर न्यायालय में सुनवाई हुई. अखिल भारत हिन्दू महसभा की याचिका पर 7अक्टूबर को होगी सुनवाई. मनीष यादव की याचिका पर 20 अक्टूबर को होगी सुनवाई. शैलेन्द्र सिंह की याचिका पर न्यायालय ने फाइल सुरक्षित रखी. सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड सुनवाई के दौरान नहीं हुआ हाजिर. ईदगाह पक्ष ने याचिका को बताया है गलत.
प्रयागराज: पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है. धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज मुकदमे में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत पर फैसला किया सुरक्षित. फैसला आने तक हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. बांदा के नगर कोतवाली में बाल कुमार पटेल के खिलाफ धारा 419,420,406 के तहत दर्ज है मुकदमा.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पीएम से मिले
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उत्तराखंड से जुड़े राजनीतिक व विकास के मुद्दे पर चर्चा की जताई जा रही उम्मीद. प्रदेश में सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. ऐसे समय में पीएम नरेंद्र मोदी से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
प्रयागराज: उमर खालिद को हाईकोर्ट से राहत
अटाला हिंसा के आरोपी उमर खालिद को हाईकोर्ट से राहत. कोर्ट ने उमर खालिद के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक. अगली सुनवाई तक कोर्ट ने याची उमर खालिद को दी है राहत. उमर खालिद ने खुद को निर्दोष बताते हुए दाखिल की है याचिका. घटना वाले दिन खुद को आजमगढ़ में होना बताया. प्रयागराज पुलिस ने हिंसा में आरोपी बनाते हुए उमर खालिद की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम किया था घोषित.
वाराणसी: आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी
आईटी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही. कल सुबह 8 बजे से चल रही है छापेमारी. आईटी की टीम ने जन राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर सिंह यादव के आवास और कार्यालय पर एक साथ छापा मारा है. रविंद्रपुरी स्थित आवास व कार्यालय पर आईटी की टीम ने कई दस्तावेज खंगाले. बैंक डिटेल्स व आय से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है. आयकर विभाग की कार्रवाई के दौरान कार्यालय में पार्टी के अध्यक्ष रवि शंकर सिंह यादव मौजूद रहे. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सदस्य पूछताछ कर रहे हैं.
अलीगढ़: नाबालिग बच्ची के अपहरण का प्रयास
अलीगढ़ में देर रात 11 साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश किए जाने की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बच्ची ने अपहरण कर ले जा रहे आरोपी का हाथ काट कर किसी तरह अपनी जान बचाई. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. बच्ची के परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वारदात दिल्ली गेट थाना इलाके के कन्वरी गंज की है.
मामूली कहासुनी में गाजियाबाद में मर्डर, पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद
पीयूष गौड़/गाजियाबाद: गाजियाबाद में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां मामूली कहासुनी में एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात थाना इंदिरापुर स्थित अभय खंड-4 के अनुकंपा सोसाइटी की है. मृतक का नाम परमिंदर उर्फ बबलू बताया जा रहा है, जिसकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है मोटर साइकिल खड़ी करने को लेकर दो लोगों में विवाद शुरू हुआ. इसके बाद विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. इसी बीच एक शख्स ने दूसरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
डिप्टी सीएम केशव मौर्या का सिंचाई विभाग में छापा, गेट बंद करवाकर चेक की हाजिरी
यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya ) गुरुवार सुबह लखनऊ में सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंच गए.उन्होंने कार्यालय पहुंचकर बाहर के गेट बंद करवा दिए और हाजिरी चेक करना शुरू की. डिप्टी सीएम ने विभागाध्यक्ष के कमरे में जाकर बैठक की.
हरदोई-अराजकतत्वों ने की माहौल बिगाड़ने की कोशिश
हरदोई के थाना सांडी के कस्बा में अराजकतत्वों ने हरदोई में माहौल खराब करने की कोशिश की. उनकी ये कोशिश नाकाम हो गई. मस्जिद पर लिखा जय श्रीराम. मस्जिद पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर दी गई.
बिजनौर-खेल मैदान में कई मुस्लिमों ने पढ़ी नमाज़
बिजनौर में खेल के मैदान मे खुलेआम नमाज पढ़ी गई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. हिन्दू संगठनों ने इस पर नाराजगी जताई है. नमाज़ पढ़ने की राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल. बीती शाम को असर की नमाज़ पढ़ी गई थी. पुलिस वायरल वीडियो में पढ़ रहे नमाज़ियों की तलाश कर रही है. मैदान में पढ़ रहे नमाज़ के इर्दगिर्द मंदिर भी है. थाना नगीना के गाँधी मूर्ति झंडा चौक का मामला.
17 OBC जातियों को SC आरक्षण के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजेगी यूपी सरकार
ओबीसी की 17 जातियों (17 OBC Caste) को अनुसूचित जाति (Schedule Caste) वर्ग में शामिल करने को लेकर दोबारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा. कहा जा रहा है कि इसको लेकर संशोधित प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. यूपी सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराकर दोबारा अनुशंसा के साथ मोदी सरकार को भेजने वाली है. इस मामले में राज्य के मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद ने इस मुद्दे को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक की थी.
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आचानक पहुंचे सिंचाई विभाग के कार्यालय
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह आचानक पहुचे सिंचाई विभाग के कार्यालय.मंत्री ने सभी गेटों को कराया बंद. सभी कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर कर रहे है Check
दिल्ली- एनसीआर का पहला जू थीम पार्क नोएडा में बनाया जाएगा
जू पार्क का कांसेप्ट 4D तकनीक पर आधारित होगा... जू पार्क में नकली जंगली जानवर घूमते दिखेंगे.. जिनकी गतिविधियां असली जानवरों की तरह दिखाई देंगी ,उन्हीं की तरह आवाज भी निकालेंगे..
मथुरा-संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में एक युवक की लावारिस लाश मिलने पर हड़कंप मच गया. पुलिस कार्यवाही में शव की शिनाख्त बलदेव सेलखेड़ा निवासी रोवन के रूप में हुई जो थाना महावन के गांव नगला देवकरन में अपनी बहन की सुसराल आया हुआ था. पिछले 4 दिनो से लापता था . फिलहाल युवक का शव मिलने के बाद परिजनों ने लड़की के परिजनों पर युवक का अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. दरअसल, रोवन रविवार को राधाष्टमी के दिन अपने माता-पिता के साथ बहन की ससुराल महावन थाने के गांव नगला देवकरन आया हुआ था.
जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
अजय कश्यप/बरेली: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने वाले मोहम्मद समद नाम के व्यक्ति को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार सुबह किला जामा मस्जिद को बम से उड़ाने और मस्जिद के इमाम को गोली से उड़ाने के पर्चे चिपकाए थे. अभियुक्त के मुताबिक ईदमिलादुन्नबी जुलूस में डीजे न बजाने देने से खफा था. गिरफ्तार होने के बाद उसने पूरी घटना का कुबूलनामा कर लिया है. ये पूरा मामला किला थाना इलाके का है.
लखनऊ में एक महीने तक क्रिकेट मैच
लखनऊ -राजधानी लखनऊ में एक महीने तक दे दना दन क्रिकेट इकाना स्टेडियम में होंगे. लीजेंड लीग क्रिकेट के तीन मैच 18, 19 और 21 सितंबर को होंगे. t 20 मुकाबले दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर लगाएंगे चौके छक्के. 6 अक्टूबर को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मुकाबला. 11 से 22 अक्टूबर तक सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी के होंगे 21 मैच.
लखनऊ-कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उन्नाव तथा कानपुर दौरे पर
प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही 02 बजे लखनऊ से उन्नाव के लिए रवाना होंगे. अपराह्न 03 बजे मंत्री जी सदर तहसीन उन्नाव में किसान सम्मान निधि के अंतर्गत भू-लेख सत्यापन का निरीक्षण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे नई दिल्ली के इंडिया गेट पर 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. आम लोगों के लिए सेंट्रल विस्टा 9 सितंबर से खुलेगा. इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ के दोनों तरफ के क्षेत्र को सेंट्रल विस्टा कहते हैं. इस क्षेत्र में राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, रेल भवन, संसद भवन, कृषि भवन, निर्माण भवन, उद्योग भवन, रक्षा भवन, राष्ट्रीय संग्रहालय, राष्ट्रीय अभिलेखागार, बीकानेर हाउस, हैदराबाद हाउस समेत कई सरकारी इमारतें हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अब एडवाइजरी जारी की है.एडवाइजरी के तहत वाहन चालकों से कहा गया है कि वे मथुरा रोड, अशोका रोड, क्यू पॉइंट, पृथ्वीराज रोड, अकबर रोड, एपीजे अब्दुल कलाम रोड और राजेश पायलट मार्ग का इस दिन उपयोग न करें.इसके साथ ही जिन जगहों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है वे हैं डॉक्टर जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, अशोक रोड. इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी मार्ग और कॉपरनिकस मार्ग पर भी सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा.
मथुरा-अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर आज होगी सुनवाई
श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में याचिका लगाई गई है.मथुरा की शाही ईदगाह में सर्वे कराने और कोर्ट कमिशन नियुक्त करने की की है मांग. मुस्लिम पक्ष ने सीपीसी 7/11 के तहत सुनवाई की की है मांग.
CM योगी भ्रमण कार्यक्रम/8 सितंबर/मऊ-वाराणसी
2.45 बजे- आगमन,कलेक्ट्रेट मऊ
2.45 से 3.45 तक-विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास/योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण/जनसभा-मऊ कलेक्ट्रेट
4 से 4.30 बजे तक- परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
4.40 से 4.50 तक-पुलिस लाइन में निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण
5.25 बजे- आगमन,BHU,वाराणसी
5.30 से 6 बजे तक-BHU में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण
6.40 से 7 बजे तक-भुल्लनपुर पी.ए.सी. में निर्माणाधीन बैरक परियोजना का निरीक्षण
7.15 से 7.30 तक- निर्माणाधीन संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम परियोजना,सिगरा का निरीक्षण
7.45 से 8.15 तक- काशी विश्वनाथ धाम ,दर्शन पूजन
रात्रि विश्राम
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.