Mahalaxmi rajyog: 6 अप्रैल को राशि परिवर्तन की वजह से महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है, जिसे लक्ष्मी योग भी कहते हैं. जिसका सीधा असर 4 राशियों पर पड़ेगा. महालक्ष्मी राजयोग से इन राशियों के लिए धनलाभ के साथ लकी साबित हो सकता है.
Trending Photos
Mahalaxmi rajyog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह-नक्षत्र का प्रभाव लोगों के जीवन पर पड़ता है. ग्रह के परिवर्तन कई राशियों के लिए शुभ परिणाम तो कुछ को नुकसान पहुंचा सकता है. लेकिन 6 अप्रैल को राशि परिवर्तन की वजह से महालक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है, जिसे लक्ष्मी योग भी कहते हैं. जिसका सीधा असर 4 राशियों पर पड़ेगा. महालक्ष्मी राजयोग से इन राशियों के लिए धनलाभ के साथ लकी साबित हो सकता है.
महालक्ष्मी राजयोग तब बनता है, जब गुरु-शुक्र की स्थिति अच्छी हो, गुरु-शुक्र के साथ नवम का स्वामी केंद्र में जाए. यह योग इस बार 6 अप्रैल 2023 को बन रहा है, जिसका सभा राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिन पर इसका खास प्रभाव रहने वाला है, आइए जानते हैं, यह किन राशियों के लिए लिए लकी साबित हो सकता है.
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
लक्ष्मी योग कन्या राशि वालों के लिए लकी साबित हो सकता है, नवम के स्वामी शुक्र हैं जिनको भौतिक सुख, ऐश्वर्य, प्रेम और सौंदर्य के कारक माना गया है, जो नवम भाव में भ्रमण करेंगे. इसलिए कन्या राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. साथ ही किसी कार्य से विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
कुंभ राशि की गोचर कुंडली में भाग्येश शुक्र है, यानी कुंभ राशि के जातकों को लक्ष्मी योग का लाभ मिल सकता है, आप लोगों को अपने व्यक्तित्व से प्रभावित कर सकते हैं. साथ ही भाग्य आपका साथ देगा, जिससे धन लाभ भी हो सकता है.
वृष राशि (Taurus Zodiac)
महालक्ष्मी राजयोग वृष राशि वालों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन के अवसर बन सकते हैं. आर्थिक तौर पर मजबूत होंगे. अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह तलाश खत्म हो सकती है. आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि की गोचर कुंडली का भाग्येश बुध है. जो केंद्र में विराजमान है, इसके साथ 6 अप्रैल को शु्क्र ग्रह भी आ जाएंगे. इसका लाभ मकर राशि के जातकों को आर्थिक तौर पर हो सकता है. बिजनेस में फायदा हो सकता है. जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है.