Tiranga Kanwar Yatra: हर तरफ़ भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं तो वहीं हर तरफ़ भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा है... देश भक्ति की बात करें तो Shiv Bhakt में काफी उत्साह देखा जा रहा है..ऐसी ही एक कांवड़ भोले के भक्त हरिद्वार से दिल्ली ला रहे हैं..इस कांवड़ को देखकर हर कोई हैरान है..
Trending Photos
नीरज त्यागी/मुजफ्फरनगर: सावन मास (Sawan Month) के कावड़ मेले में इस बार शिवभक्तों में देश भक्ति का जज़्बा ज्यादा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते बुधवार को हरिद्वार से गंगा जलभर मुज़फ्फरनगर पहुंची 60 फ़ीट की तिरंगा कांवड़ ने आमजन के अंदर मानो देश भक्ति का जोश पैदा कर दिया है. कांवड़ को देख शिव भक्त गौरवशाली महसूस कर रहे हैं. दिल्ली के रहने वाले एक ग्रुप ने इस कांवड़ को बनाया है.
Sawan Somwar 2022: सावन में शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये पांच चीजें, शंख से जल तो बिलकुल नहीं
60 फीट की कांवड़, भगवा रंग में रंगा नेशनल हाइवे
दरअसल, इस समय कांवड़ मेले के चलते हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक नेशनल हाईवे 58 भगवा रंग में रंग गया है. हर तरफ़ भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं तो वहीं हर तरफ़ भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा है. देश भक्ति की बात करें तो आज हरिद्वार से गंगा जल भरकर एक 60 फ़ीट की तिरंगा कावड़ मुज़फ्फरनगर जनपद में पहुंची. इस तिरंगा कावड़ को 15 सदस्यों की एक टीम हरिद्वार से चलकर दिल्ली के छतरपुर लेकर जा रही है. जहां ये शिवभक्त 26 जुलाई शिवरात्रि को भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करेंगे.
दिल्ली के छतरपुर मंदिर में चढ़ेगा जल
इस टीम के एक सदस्य कालू ने जानकारी देते हुए बताया की वह लोग हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं और दिल्ली के छतरपुर मंदिर में जाकर जल चढ़ाएंगे. 60 फ़ीट की ये हमारी तिरंगा कावड़ है. पहले हम 22 फ़ीट लम्बी और 15 फ़ीट ऊंची तिरंगा कावड़ लेकर गए थे. इस बार ये 12 फ़ीट ऊंची और 60 फ़ीट लंबी तिरंगा कांवड़ है. शिव भक्तों ने बताया कि हमारी 15 लोगों की टीम है. इनका कहना है कि हम पर भारत माता का अहसान है और तिरंगा हमारे देश की शान है.
WATCH LIVE TV