June Month Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर लें सभी काम वरना होंगे परेसान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1204131

June Month Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर लें सभी काम वरना होंगे परेसान

June Month2022 Bank Holidays: जून महीना शुरू हो गया है, अगर आप इस महीने बैंक से जुड़े काम करने का सोच रहे हैं, तो ग्राहकों को खास तौर पर इस महीने अलर्ट रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि जून महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की यह छुट्टियां त्योहार, खास दिन, और वीकेंड यानी रविवार की वजह से होंगी.

June Month Bank Holidays: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, कर लें सभी काम वरना होंगे परेसान

June Month Bank Holidays: जून महीना शुरू हो गया है, अगर आप इस महीने बैंक से जुड़े काम करने का सोच रहे हैं, तो ग्राहकों को खास तौर पर इस महीने अलर्ट रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि जून महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक की यह छुट्टियां त्योहार, खास दिन, और वीकेंड यानी रविवार की वजह से होंगी. तो चलिए आपको बताते हैं, इस बार जून में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे. यहां जाने पूरी लिस्ट…

Ram Mandir LIVE UPDATE: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने रखा पहला पत्थर

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI (Reserve Bank of India) हर साल बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है. जिसमें हर महीने की बैंक हॉलिडे की तारीख और कारण दिया जाता है. हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक जून महीने में कुल 12 छुट्टियां पड़ रही है. इसमें साप्ताहिक दिन, गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस, महाराणा प्रताप जयंती, संत कबीर जायंती और कई राज्यों के स्थापना दिवस शामिल हैं.

दुष्कर्म पीड़िताओं के बयान से पलटने से छूट रहे अभियुक्तों पर HC ने जताई चिंता, कहा-न्यायिक प्रक्रिया का मजाक बनाने की इजाजत नहीं

 2 जून दिन (गुरुवार) - महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस की वजह से हिमांचल प्रदेश, तेलंगाना, और हरियाणा के बैंक बंद रहेंगे.
 3 जून दिन (शुक्रवार) - सिखों के गुरु श्री गुरु अर्जुन देव का शहादत दिवस, इस वजह से पंजाब के बैंक बंद रहेंगे.
 5 जून -  सप्ताह का अंतिम दिन होने के चलते रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
11 जून - दूसरा शनिवार यानी सेकंड सैटरडे
12 जून - सप्ताह का अंतिम दिन होने के चलते रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
14 जून - संत कबीर की जयंती के कारण ओडिशा, हिमांचल, पंजाब, और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून - राजा संक्रांति, गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन, वाईएमए के कारण ओडिशा, मिज़ोरम, जम्मू कश्मीर, और पंजाब के बैंक बंद रहेंगे.
19 जून - सप्ताह का अंतिम दिन होने के चलते रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
22 जून - खारची पूजा होने के कारण सिर्फ त्रिपुरा के बंद रहेंगे.
25 जून - चौथा शनिवार
26 जून - सप्ताह का अंतिम दिन होने के चलते रविवार को बैंक बंद रहेंगे.
30 जून - रेमना नी सिर्फ मिज़ोरम के बैंक बंद रहेंगे.

फिर भी आपको बहुत जरूरी काम है तो आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई के जरिए अपना काम कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV
 

Trending news