अगर आप बारिश में प्रकृति के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप गोवा जा सकते हैं. आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आपके पास गोवा की प्राकृतिक सुंदरता देखने का बेहतरीन मौका है.
Trending Photos
IRCTC Tour Package: बारिश के मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य मन को मोह लेता है. ऐसे मौसम में हमारा मन अक्सर यही करता है कि सारे कामकाज छोड़कर प्रकृति के करीब ही रहा जाए. अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और खूबसूरत नजारों को देखने के लिए बारिश में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अगस्त के महीने में आप गोवा जा सकते हैं. आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है, जिसके तहत आपके पास गोवा के बीच, वहां की प्राकृतिक सुंदरता, समंदर और खूबसूरत चर्च देखने का बेहतरीन मौका है.
इन जगहों की कराई जाएगी सैर
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Goa Delights है. इस टूर पैकेज की शुरुआत छत्तीसगढ़ के रायपुर से होगी. इसके तहत आपको, कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मंडोवी रिवर क्रूज जैसी जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
Relax at the beach, explore the flavorful cuisine or enjoy various water sports. Take the trip with IRCTC Air tour package starting at ₹24660/- pp* of 4D/3N. For bookings, visit https://t.co/LTQ5pZwDPT@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) June 30, 2022
आईआरसीटीसी देगा ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज की शुरुआत 15 अगस्त 2022 को होगी. आपको रायपुर से दिल्ली और फिर दिल्ली से फ्लाइट के जरिए गोवा ले जाया जाएगा. इस पैकेज के तहत 3 रात और 4 दिन के लिए गोवा घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जाएगी. आपके रहने का इंतजाम डिलक्स होटल में किया जाएगा. यात्रा का ट्रैवल इंश्योरेंस करवाया जाएगा. इसके अलावा बुकिंग में जीएसटी शामिल होगा.
किस बर्तन में पानी पीने से मिलता है गजब का फायदा, इन बातों को ध्यान में रखकर ही खरीदें
यात्रा खर्च
अगर आप इस टूर पैकेज के तहत गोवा जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो अकेले यात्रा करने पर आपको 29,825 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, 2 लोगों के लिए 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा. जबकि, 3 लोगों को प्रति व्यक्ति 24,660 रुपये का भुगतान करना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग से खर्च करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट करें.
WATCH LIVE TV