Bharat Gaurav Trains : सोमनाथ द्वारका समेत गुजरात के इन पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा रेलवे, जानिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की डेट और रूट
Advertisement

Bharat Gaurav Trains : सोमनाथ द्वारका समेत गुजरात के इन पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा रेलवे, जानिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की डेट और रूट

Bharat Gaurav Trains : भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजन के तहत भारत गौरव डीलक्‍स एसी टूरिस्‍ट ट्रेन चलाने जा रहा है. 

Bharat Gaurav Trains : सोमनाथ द्वारका समेत गुजरात के इन पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा रेलवे, जानिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की डेट और रूट

Indian Railways: अगर आप भी कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो भारतीय रेलवे आपके लिए अच्‍छी खबर लेकर आया है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजन के तहत भारत गौरव डीलक्‍स एसी टूरिस्‍ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इसके तहत गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा. 

ये सुविधाएं होंगी 
भारतीय खान-पान और पर्यटन निगम (IRCTC) इसके लिए एक विशेष टूर 'गरवी गुजरात' शुरू करेगा. इस टूर के लिए विशेष ट्रेन 28 फरवरी को दिल्‍ली के सफदरजंग स्‍टेशन से रवाना होगी. इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी 4 कोच और सेकंड एसी की 3 बोगी होगी. इसके अलावा इस ट्रेन में एक सुसज्जित पेंट्री कार और दो रेल रेस्तरां शामिल होंगी. इसमें 165 पर्यटक यात्रा का आनंद ले सकते हैं.  

8 दिन तक गुजरात की सैर कर सकेंगे 
यात्री गुजरात के प्रमुख तीर्थ और विरासत स्‍थलों का भ्रमण कर सकेंगे. इसमें गुजरात का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेत द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा प्रमुख आकर्षण होंगे. पर्यटक इस ट्रेन में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों से चढ़ और उतर सकेंगे. पर्यटक 8 दिनों की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए विभिन्न गेटवे का उपयोग कर ईएमआई से भुगतान करने की सुविधा दी है।

पहले भी रेलवे चला चुका है ऐसी ट्रेन 
इससे पहले आईआरसीटीसी ने भारत भ्रमण के लिए इसी तरह की ट्रेन चलाई थी. उस ट्रेन का प्रति यात्री किराया स्‍लीपर का 900 रुपये था. वहीं, थर्ड-एसी में 1500 रुपये प्रतिदिन का किराया था. हालांकि, इस ट्रेन को पिछले साल अप्रैल में बंद कर दिया गया था. इस ट्रेन ने जनवरी से मार्च तक कुल 16 यात्राएं की थी. इससे रेलवे को अच्‍छी कमाई भी हुई थी. एक बार फिर रेलवे इसी तरह की ट्रेन शुरू करने जा रहा है. 

Watch: वाराणसी दौरे पर सीएम योगी, रविदास जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल

Trending news