इनकम टैक्स में 86 सीनियर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, संजय अवस्थी बने चीफ कमिश्नर इलाहाबाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1358902

इनकम टैक्स में 86 सीनियर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, संजय अवस्थी बने चीफ कमिश्नर इलाहाबाद

Income Tax Department 86 Officers Transfer List:  मोदी सरकार ने इनकम टैक्स विभाग के 86 सीनियर अफसरों के तबादले किये हैं. देखें पूरी लिस्ट...

Income Tax Department Transfer News

Income Tax Department Transfer List: केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) में बड़ा फेरबदल किया है. मोदी सरकार ने सोमवार को इनकम टैक्स विभाग के 86 सीनियर अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं. CBDT ने इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है. संजय अवस्थी (Sanjay Awasthi) चीफ कमिश्नर इलाहाबाद बनाए गये हैं. 

गाजियाबाद और देहरादून में इन्हें मिली जिम्मेदारी 
इनकम टैक्स विभाग में चीफ कमिश्नर रैंक के 86 अफसरों के तबादले हुए हैं. सुचिस्मिता पलाई (Suchismita Palai) को चीफ कमिश्नर, गाजियाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि विवेक मिस्रा (Vivek Misra) को देहरादून को चीफ कमिश्नर बनाया गया है. वहीं जयपुर-हैदराबाद में नए डीजी इवेस्टीगेशन मेंबर की तैनाती की गई है. नए डीजी इवेस्टीगेशन मेंबर के पदों पर नई तैनाती हुई है. 

यहां देखें पूरी लिस्ट-

यूपी में 15 PCS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. सोमवार को प्रदेश के 15 पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ है. पीसीएस हर्ष चावला SDM बिजनौर बने. पीसीएस महेंद्र कुमार सिंह को OSD अयोध्या प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा PCS विपिन कुमार द्विवेदी सहायक नगर आयुक्त अयोध्या बने हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां...

IRCTC Tatkal Ticket Booking: दिवाली और छठ पर जाना चाहते हैं घर तो ऐसे करेंगे तत्काल टिकट की बुकिंग, मिलेगी कंफर्म बर्थ

Trending news