कौन हैं देवरिया की एसडीएम वंदना मिश्रा, जिन्होंने संभल में संभाली एएसआई सर्वे की कमान, गोरखपुर-बनारस से भी कनेक्शन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2568718

कौन हैं देवरिया की एसडीएम वंदना मिश्रा, जिन्होंने संभल में संभाली एएसआई सर्वे की कमान, गोरखपुर-बनारस से भी कनेक्शन

Vandana Mishra: संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वेक्षण किया. सर्वे का नेतृत्व देवरिया की रहने वाली एसडीएम वंदना मिश्रा कर रही हैं. वंदना मिश्रा का गोरखपुर और बनारस से गहरा नाता है. आइए जानते है इनके बारे में.. 

Sambhal ASI Survey, SDM Vandana Mishra

SDM Vandana Mishra: भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने शनिवार को संभल स्थित कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया. सर्वे के दौरान दीवारों पर नक्काशी और गुंबद की तस्वीरें खींची गईं. साथ ही, मंदिर परिसर के कुएं के भी नमूने लिए गए. यह सर्वेक्षण एसडीएम वंदना मिश्रा के नेतृत्व में किया गया, जिन्होंने अपनी प्रशासनिक कुशलता का परिचय देते हुए पूरी प्रक्रिया की निगरानी की. 

कहां की हैं वंदना मिश्रा?
वंदना मिश्रा उत्तर प्रदेश की एक प्रभावशाली प्रशासनिक अधिकारी हैं, जो वर्तमान में संभल में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. उनका जन्म 10 जुलाई 1985 को देवरिया के गौरी मिश्र गांव में हुआ था. उनकी पढ़ाई गोरखपुर और बनारस के BHU से हुई है. उनकी शैक्षिक योग्यता बीए, एलएलबी और पीसीएस शामिल है.

एएसआई सर्वेक्षण का दूसरा दिन
एएसआई की टीम ने शुक्रवार को भी गुपचुप तरीके से नौ घंटे तक सर्वे किया था. इस दौरान 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं से नमूने लिए गए. माना जा रहा है कि यह सर्वेक्षण मंदिर और कुएं की प्राचीनता का पता लगाने के लिए किया गया है.

एसडीएम वंदना मिश्रा का नेतृत्व
देवरिया की रहने वाली एसडीएम वंदना मिश्रा ने संभल में एएसआई सर्वे का नेतृत्व किया. सर्वे के दौरान एसडीएम वंदना मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा. उनकी कार्यशैली ने प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के बीच विश्वास बढ़ाया है. 

इसे भी पढे़ं:  बेगूसराय का छोरा आज यूपी में डीएम, दो बार एवरेस्ट चढ़ा, IIT इंजीनियरिंग छोड़ बना आईएएस

Success Story: कौन हैं आईएएस अक्षत वर्मा? अयोध्या के डॉक्टर का बेटा, इंजीनियरिंग छोड़ ज्वाइन की सिविल सेवा, संभाली बनारस की कमान

Trending news