September Festival Calendar: ऋषि पंचमी से होने जा रही है सितंबर माह की शुरुआत, जानें कब, कौन-सा मनाया जाएगा त्योहार, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1314190

September Festival Calendar: ऋषि पंचमी से होने जा रही है सितंबर माह की शुरुआत, जानें कब, कौन-सा मनाया जाएगा त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

September 2022 Festival Calendar: सितंबर के महीने कई ऐसे बड़े त्योहार, एकादशी और अमावस्या भी पड़ रहे हैं जो की इस प्रकार से हैं.... परिवर्तिनी एकादशी, इंदिरा एकादशी, अश्विन अमावस्या और शरद नवरात्रि जैसे त्योहार हैं....

 

September Festival Calendar: ऋषि पंचमी से होने जा रही है सितंबर माह की शुरुआत, जानें कब, कौन-सा मनाया जाएगा त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

September 2022 Festival Calendar in Hindi: सितंबर का महीना बस कुछ दिन में आने वाला है और इस महीने में कई व्रत, तीज-त्योहार पड़ रहे हैं, जिनका अपना खास महत्व होता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक अभी भाद्रपद का महीना चल रह है. भाद्रपद का महीना 12 अगस्त से प्रारंभ होकर 10 सितंबर 2022 तक रहेगा. इस महीने में महालक्ष्मी व्रत, राधा अष्टमी समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. 

अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, सितंबर साल का 9वां महीना होता है. सितंबर माह व्रत-त्योहार (September Vrat Tyohar) के दृष्टिकोण से खास रहने वाला है. हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद छठा, जबकि चातुर्मास का दूसरा महीना होता है. हिंदू धर्म में भद्रपद मास (Bhadrapada 2022) को खास महत्व दिया गया है.इस लेख में हम आपको बताएंगे सितंबर के महीने में कौन-कौन से प्रमुख व्रत, तीज-त्योहार, दिवस और उपवास आ रहे हैं.

shukra Gochar 2022: 31 अगस्त तक ये राशियां हो सकती हैं मालामाल, शुक्र गोचर पलटेगा इन राशियों का भाग्य, दूर होगी गरीबी

इस महीने में परिवर्तिनी एकादशी, गणेश उत्सव, अनंत चतुर्दशी, पितृ पक्ष, जीवित पुत्रिका व्रत, इंदिरा एकादशी, शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) घटस्थापना, समेत प्रमुख व्रत त्योहार पड़ेंगे. 

सिंतबर 2022 के व्रत त्योहार 

2 सितंबर – सूर्य षष्ठी, दुबड़ी सातम, संतान सप्तमी
4 सितंबर – श्री राधाष्टमी, स्वामी हरिदास जयंती
5 सितंबर – शिक्षक दिवस, श्री रामदेव जी का मेला
6 सितम्बर - परिवर्तनी एकादशी
8 सितम्बर- प्रदोष व्रत (शुक्ल )
9 सितम्बर-अनंत चतुर्दशी
10 सितम्बर-भाद्रपद पूर्णिमा व्रत- श्राद्ध प्रारम्भ
13 सितम्बर-संकष्टी चतुर्थी
17 सितम्बर-कन्या संक्रांति -जीवित पुत्रिका व्रत, अशोकाष्टमी
21 सितम्बर-इंदिरा एकादशी
23 सितम्बर-प्रदोष व्रत (कृष्ण)
24 सितम्बर-मासिक शिव रात्रि
25 सितम्बर-अश्विन अमावस्या- श्राद्ध समाप्त
26 सितम्बर-शरद नवरात्रि-महाराजा अग्रसेन जयंती

परिवर्तिनी एकादशी-भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस साल यह एकादशी 6 सितंबर को रखा जाएगा. 
 
शारदीय नवरात्रि-हर साल अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस दौरान 9 दिन तक मां दुर्गा की उपासना की जाती है. मान्याता है कि इस दौरान विधि पूर्वक व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Ganesh Chaturthi 2022: ​इस बार शुभ योग में है गणेश चतुर्थी, जानें मूर्ति स्थापना का शुभ-मुहूर्त समेत पूजा विधि
 

 

 

Trending news